Pages

click new

Wednesday, September 6, 2017

जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण जनसुनवाई में 52 आवेदन प्राप्त

TOC NEWS

नरसिंहपुर, 06 सितम्बर 2017. कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी मांगों, शिकायतों, समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले के समक्ष प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को संजीदगी से सुना और विभिन्न प्रकरणों में समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित कर अवगत कराने के निर्देश दिये। मंगलवार 5 सितम्बर को सम्पन्न जनसुनवाई में 52 आवेदन प्राप्त हुये।

अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, संयुक्त कलेक्टर जेपी सैयाम ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनी और शीघ्रता से समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट, महाप्रबंधक उद्योग पीडी वंशकार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. केके द्विवेदी, उप संचालक कृषि सलिल धगट, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्वेता जाधव, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रेखा पंचाल, एलडीएम डीके सिंह, मछली पालन, विद्युत वितरण कम्पनी, जिला पंचायत आदि से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

जनसुनवाई में नरसिंहपुर तहसील के ग्राम खमरिया की कु. अंजू वंशकार ने एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में कक्षा 9 वीं में प्रवेश दिलाने एवं उसके परिवार के खाने- पीने की समुचित व्यवस्था कराने के लिए आवेदन दिया। अंजू ने कलेक्टर को बताया कि उसकी मां का निधन हो गया है और पिता लापता हैं। वे तीन बहनें हैं। उनका कोई सहारा नहीं है। उसका परिवार बहुत गरीब है। वह आगे पढ़ना चाहती है, परंतु स्कूल की फीस चुकाने और पढ़ाई के लिए कापी- किताबें आदि खरीदने में भी असमर्थ है। वह अपनी वृद्ध दादी के साथ जनसुनवाई में आई थी। इस पर कलेक्टर ने अंजू की बातें ध्यान से सुनीं और जिला शिक्षा अधिकारी को उसे एमएलबी स्कूल में प्रवेश दिलाने एवं कापी- किताबों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी को अंजू के परिवार का अंत्योदय कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।

गाडरवारा तहसील के ग्राम टिकटोली के बुजुर्ग अन्नीलाल बल्ले बरेठा ने कलेक्टर को बताया कि उनके बेटे द्वारा मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया है। इस मामले में उनकी सहायता कर हक दिलाया जाये। इस पर कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिये कि एसडीएम गाडरवारा के माध्यम से इस प्रकरण में भरण- पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई कराकर बुजुर्ग अन्नीलाल को राहत दिलाई जावे। गोटेगांवखेड़ा के अमर सिंह मेहरा ने इलाज के लिए सहायता दिलाने का आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। खुरसीपार के संतोष कुमार प्रभुदयाल शुक्ला के भूमि का बटांक किये जाने के आवेदन पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार गाडरवारा को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सरसला- केरपानी की श्याम बाई राजभर ने जमीन पर नाम दर्ज कर बही प्रदाय करने का आवेदन दिया। इस प्रकरण में कलेक्टर ने तहसीलदार करेली को प्रकरण का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में गोटेगांव की रामप्यारी बाई ने नक्शा दुरूस्ती व सीमांकन कराने, वारछी की फूलकुंवर ने अपनी एवं पुत्री की जमीन पर जबरन कब्जा करने, बगलई के नारायण व अन्य ने अवैध नामांतरण किये जाने, चारगांव खुर्द- गोटीटोरिया की पंचो बाई बुद्धु लाल ठाकुर और अन्य ने श्रम न्यायालय के आदेशानुसार राशि वसूल कर दिलवाने, रमखिरिया के राजवीर सिंह ने वन्य प्राणियों के कारण फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने, रायपुर- गाडरवारा के गंगाचरण काछी ने खसरा में नाम दर्ज करने आदि से संबंधित अपने- अपने आवेदन प्रस्तुत किये। साथ ही अन्य आवेदकों ने भी अपनी कठिनाईयों से अवगत कराया। इन मामलों में कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर ने आवेदकों की समस्यायें जानकर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई अब कलेक्ट्रेट में भू- तल पर होगी

आवेदकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन अब कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के भू- तल पर किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. भोंसले ने इस संबंध में भू- तल पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment