Pages

click new

Tuesday, September 26, 2017

पत्रकारों ने फूंका सीएमएचओ का पुतला, फर्जी FIR का मामला तूल पकड़ा


*शेख एवं अन्य पत्रकार पर एफआईआर से नाराज, निकाली आक्रोश रैली*

TOC NEWS

*खरगोन।* फरीद शेख़ बंसल न्यूज़ TV चैनल के संवाददाता के ऊपर की गई फर्जी FIR का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज खरगोन में "जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" जय के "पत्रकार सुरक्षा इकाई" के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण पाल और पत्रकारों ने मिलकर सीएमएचओ का पुतला दहन किया पिछले दिनों "जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड ने पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला जी को इस संदर्भ में ज्ञापन सौप कर की गई फर्जी FIR पर इस बात की जांच कर खात्मा लगाने की मांग की थी। 

पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला जी को इस संदर्भ में ज्ञापन सौपते

खरगोन के पत्रकारों पर सीएमएचओ द्वारा कराई गई एफआईआर का प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मियों ने खुलकर विरोध शुरु कर दिया है। मंगलवार को एकजुट होकर विरोध के स्वर मुखर करते हुए जनसंपर्क कार्यालय से आक्रोश रैली निकाली और पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंचकर सीएमएचओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फुंका।

नाराज पत्रकारों ने जब तक पत्रकारों के खिलाफ कराई गई रिपोर्ट वापस नही ली जाती, प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा और बुधवार को श्री कृष्णा टाकीज़ तिराहे पर दोपहर 1 बजे सीविल सर्जन डॉ. नीमा का भी पुतला दहन किया जाएगा। इतना ही नही शासकिय समाचारों का बहिष्कार किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने कहा की किसी भी समाचार में दोनों पक्षों का बयान लेना पत्रकारिता का धर्म है। पत्रकार फरीद शेख ने भी स्वास्थ्य सेवाओं की बदइंतजामी की खबर प्रसारित करते हुए, सीएमचओ वंदना खरे का पक्ष जानना चाहा था, जो पत्रकारिता के नियमों के पालन में आता है। सीएमएचओ ने प्रसारित समाचार से विभाग लापरवाही एवं उनकी लगाम कमजोर पड़ते देख बौखलाहट में शेख एवं उनके साथी पर झूठे और मनगढं़त आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, जिसका सभी पत्रकार साथी विरोध करते है। सभी पत्रकारों ने इन कथित आरोपों का खंडन करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।

No comments:

Post a Comment