TOC NEWS
भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र सामना के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है । लेख में कहा गया है कि पीएम मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की पेशकश की थी। लेख शिवसेना के संसद संजय राउत ने रविवार को लिखा। हाल ही में संजय राउत व एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच एक मुलाकात भी हो चुकी है। जिसके बाद यह बात सामने आई है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे कहा था कि वे सुप्रिया को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करना चाहते हैं। राउत के मुताबिक, पवार ने उन्हें बताया था कि, पीएम मोदी से इस बारे में जब बात हुई थी तब सुप्रिया ने कहा था कि वो बीजेपी में किसी भी कीमत पर शामिल नहीं होंगी।
इससे पहले अरूण जेटली ने शरद पवार की प्रशंसा भी की थी। उन्होंने कहा था कि पवार ने कृषि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कभी भी कोई फालतू बयान नहीं दिया। जब भी देशहित की बात आती है,तो पवार राजनीति से ऊपर उठकर बयान देते हैं।
गौरतलब है कि रविवार को ही शिवसेना ने दावा किया था कि वित्तमंत्री अरुण जेटली और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में एनसीपी प्रमुख पवार के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। बीजेपी की एनसीपी के साथ नजदीकी से यह बात साफ हो गई है कि पार्टी एनसीपी को लुभाने में लगी है, जिससे वह उसे अपने खेमे में शामिल कर सके। वहीं शरद पवार ने यह भी कहा कि, मीडिया मेरी पार्टी के बारे में बेबुनियादी खबर फैला रही है।
No comments:
Post a Comment