Pages

click new

Monday, September 11, 2017

प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सहमति दी

धर्म के नाम पर धंधा करने वाले फर्जी बाबा और संतों की अब खैर नहीं है। राम रहीम के रहस्यमयी डेरा सच्चा सौदा का असली चेहरा लोगों के सामने आने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करने की योजना बनायी थी।




इसको लेकर रविवार को इलाहाबाद में अखाड़ा परिषद के कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक के बाद अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं, संतों और ढोंगियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट को केंद्र सरकार को सौंपा जायेगा। साथ ही अखाड़ा परिषद की सूची के फर्जी बाबा और साधुओं से सरकार एवं देश की जनता का दूर रहने की अपील भी की जायेगी।

लिस्ट में जिन फर्जी बाबाओं का नाम है, वह है आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, डेरा सच्चा सिरसा, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति दिवेदी, असीमानंद , ऊं नम शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, खुशी मुनि बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि समेत कुल 14 कथाकथित बाबा और मां को अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबा के रूप में करार दिया है।




इस लिस्ट को जारी करने का उद्देश्य धर्म के नाम पर फर्जी बाबाओं की दुकानदारी बंद करना है। बैठक के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संत नरेंद्र गिरी ने इन फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की। इस बैठक में देश भर के 13 अखाड़ों के दो-दो प्रतिनिधि विशेषकर अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment