Pages

click new

Thursday, September 21, 2017

पत्रकार फरीद शेख FIR प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जाएगी : डीजीपी ऋषि शुक्ला


TOC NEWS
भोपाल। मध्यप्रदेश में जबसे शिवराज सिंह की सरकार बनी है तब से मध्यप्रदेश में पत्रकार और पत्रकारिता सुरक्षित नहीं है और आए दिन पत्रकार प्रताड़ित हो रहे हैं फर्जी और षड्यंत्र करके पत्रकारों पर कई FIR दर्ज की जा चुकी है। पत्रकारों को प्रताड़ित करने के लिए आए दिन की धज्जियां उड़ाते हुए कई प्रशासनिक अधिकारी ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं हैं।

अब नया मामला बंसल न्यूज़ खरगोन के रिपोर्टर फरीद शेख का है खरगोन में मात्र दो माह पहले ही पदस्थ हुई सीएमएचओ डॉ. वंदना खरे ने पत्रकार फरीद शेख और एक अन्य पत्रकार के खिलाफ  अभद्रता का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया गया।

इस मामले में पुलिस द्वारा पत्रकार फरीद के पक्ष को सुने और जाँच किये बिना सीधे प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, साथ ही एक अन्य धारा एस.सी./ एस.टी. एक्ट की धारा लगाईं गई है। पत्रकार फरीद शेख़ के द्वारा सीएमएचओ डा. वंदना खरे को कोई जातिसूचक शब्द नहीं कहे गए परन्तु दुर्भावना पूर्वक यह धाराए भी लगाई गई है |

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार संगठन
"जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया"(जय) के मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी डेविड ने आज मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला जी से मुलाकात कर प्रकरण में गंभीर चर्चा और लिखित ज्ञापन सौपकर पत्रकार फरीद शेख की FIR पर निष्पक्ष जांच कर प्रकरण में खात्मा लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस महानिर्देशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला जी ने निष्पक्ष जांच करने के आश्वासन दिया।

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सलामत खान ने संगठन की तरफ से पत्रकारों के विरुद्ध की गई FIR के विरोध में ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही। वज्ञापन सौपने के अवसर पर "जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण सिंह, प्रदेश मीडिया प्रमुख विनोद मिश्रा, पत्रकार अमन खान हर्ष न्यूज़, पत्रकार शेलेन्द्र रावत हर्ष न्यूज़,   पत्रकार मोहन अय्यार, पत्रकार सोहन खान शामिल थे।





No comments:

Post a Comment