Pages

click new

Monday, November 6, 2017

निःशुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिटी परामर्श शिविर में 1200 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार

TOC NEWS // SHIV KUMAR YADAV
शिवपुरी | 06-नवम्बर-2017           
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेन्टर फॉर डवलपमेंट एवं बीआईएमआर (बिड़ला) हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मानस भवन गांधी पार्क में निःशुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिटी परामर्श शिविर खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 1200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क उपचार किया।     
खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शिविर में पहुंचकर प्रत्येक काउन्टर पर जाकर चिकित्सकों एवं मरीजों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।     
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से हृदय रोग, न्यूरोलोजी, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रो, कैंसर, मेडीकल स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग, जनरल सर्जरी, नाक, कान एवं गला रोग, अस्थि एवं जोड़ रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, बाल एवं शिशु रोग के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया। जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए मरीजों ने शिविर का लाभ लिया। इस मौके पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सकगण, पार्षदगण आदि उपस्थित थे।   
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने फिल्टर प्लांट का किया अवलोकन     खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सिंध जलावर्धन योजना के तहत सतनवाड़ा में बनाए गए फिल्टर प्लांट का अवलोकन कर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने इस दौरान भूरा-खो पाईप लाईन का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर अधिकारियों से शिवपुरी शहर में पानी पहुंचाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पाइप लाइन खुदाई कार्य में गति लाने के भी दोशियान कंपनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
खेल मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बनाकर पाईप लाइन डालने के कार्य में आने वाली परेशानियों को स्थानीय स्तर पर निराकरण की भी कार्यवाही करें।  बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा     खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सनघटा डैम, सर्कूलर डैम, लोअर उर सिंचाई परियोजना, प्रधानमंत्री सड़क के वन विभाग मे लंबित प्रकरणों के साथ-साथ सिंध परियोजना की भी प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने विभाग वार समीक्षा करते हुए सिंध जलावर्धन परियोजना के तहत वायपास ग्वालियर में जंक्शन पॉइंट बनाए जाने हेतु स्थान चिन्हित करने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लोक निर्माण एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्वालियर वायपास से होर्डिंग हाटने जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंध जलावार्धन योजना के तहत भूरा-खो के पास पाइप लाइन डालने हेतु 200 फीट खुदाई का कार्य 07 दिवस के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कोलारस, बैराड़ एवं पोहरी में इण्डोर स्टेडियम हेतु भूमि आवंटन के संबंध में एनएचएआई द्वारा पाइप लाइन डेमिज होने पर प्रतिभूति की राशि देने, विची स्टॉफ डेम के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि सनघटा डैम की हाइड्रोलिक सर्वे हो चुका है। जियोलोजिकल सर्वे का कार्य चल रहा है। बैठक में बताया गया कि घरों में कनेक्शन हेतु वितरण लाइन डालने का कार्य नोटिफिकेशन जारी होने के तत्काल बाद शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment