Pages

click new

Monday, November 6, 2017

कालिदास समारोह की छठी शाम रही कथक के नाम


वाराणसी और नई दिल्ली से आए कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी 

TOC NEWS // अमन भदौरिया 
उज्जैन | 06-नवम्बर-2017         

सात दिवसीय अखिल भारतीय समारोह की छठी संध्या पर वाराणसी और नई दिल्ली से आए कलाकारों ने आकर्षक कथक नृत्य प्रस्तुत किया।    सर्वप्रथम वाराणसी से आए विख्यात कथक नर्तक श्री विशाल कृष्ण द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया।  उसके पश्चात नई दिल्ली से आई सुश्री अनु सिन्हा द्वारा ईश्वरीय अनुग्रह और सूक्ष्म सौंदर्य की अभिव्यक्ति कथक नृत्य के रूप में प्रस्तुत की गई, जिसका कलाप्रेमी दर्शकों द्वारा आनंद लिया गया।

No comments:

Post a Comment