Pages

click new

Sunday, November 19, 2017

गोपाल पुरस्कार योजना के तहत देशी गौ/ भैंस वंशीय दुधारू पशुपालक पुरस्कृत हुए

TOC NEWS 

नरसिंहपुर, विकासखंड नरसिंहपुर में आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना में मुख्य अतिथि विधायक जालम सिंह पटैल, जनपद अध्यक्ष अनुराधा धनीराम पटैल, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना नीरज महाराज ने देशी गौ/ भैंस वंशीय पशुओं के दुग्ध उत्पादन के आधार पर पशुपालकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये।

   विकासखंड स्तरीय गौ वंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं की प्रतियोगिता पृथक- पृथक आयोजित कराई गई थी, जिसमें पुरस्कार राशि प्रथम 10 हजार रूपये, द्वितीय 7 हजार 500 रूपये एवं तृतीय 5 हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये। 
 
प्रतिभागी पशुपालकों को एक- एक प्रशस्ति पत्र एवं पतंजलि का पशु आहार प्रदान किया गया। जिन प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में कोई स्थान प्राप्त नहीं किया, उन्हें सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक- एक बाल्टी प्रदान की गई।       प्रतियोगिता में हेमंत वक्शी की गिर नस्ल की गाय ने 10.77 लीटर दूध उत्पादन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
द्वितीय स्थान पर कृष्णा पटैल की गिर नस्ल की गाय ने 6.52 लीटर एवं रामनाथ पटैल की देशी (अवर्णित) गाय ने 5.97 लीटर दुग्ध उत्पादन के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
   इसी प्रकार धर्मेन्द्र यादव की मुर्रा नस्ल की भैंस ने 13.68 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन कर प्रथम स्थान, विक्रांत जाट की भैंस ने 10.84 लीटर दूध उत्पादन कर द्वितीय स्थान और प्रदीप अग्रवाल की भैंस ने 10.06 दुग्ध उत्पादन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment