Pages

click new

Sunday, November 19, 2017

कमिश्नर ने ग्राम पंचायत कचहर के सचिव के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करने के दिये निर्देश

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एम.शर्मा के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS 

शहडोल | कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एम.शर्मा ने दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित शीर्षक सचिव ने पेंशन तक को तरसाया समाचार को अति गंभीरता से लेते हुये तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कचहर श्री नागेंद्र शर्मा द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं एवं प्रभक्षण की राशि एक माह में वसूल करने के निर्देश देते हुये श्री नागेंद्र शर्मा के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को दिये हैं।


कमिश्नर ने कहा है कि उक्त दोषी सचिव द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही करें तथा की गई कार्यवाही के प्रतिवेदन से एक माह में अनिवार्यतः अवगत करायें। कमिश्नर ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को अर्द्धशासकीय पत्र लिखा गया है।  
गौरतलब है कि श्री नागेंद्र शर्मा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कचहर के द्वारा ग्राम पंचायत मलयाकुण्ड एवं कचहर के सचिवीय प्रभार में रहते हुये आईएपी मद से स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन तथा बीआरजीएफ मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण में की गई वित्तीय अनियमितता एवं ग्राम कचहर के 68 पेंशनधारियों को माह जनवरी 2017 से पेंशन राशि भुगतान न करने की प्राप्त शिकायत के संबंध में प्रेषित जांच प्रतिवेदन में शिकायत प्रमाणित होना प्रतिवेदित किया गया है।

No comments:

Post a Comment