Pages

click new

Thursday, November 2, 2017

स्थापना दिवस की संध्या पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

जबलपुर // प्रशांत वैश्य | 02-नवम्बर-2017       
मध्यप्रदेश के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज मानस भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ आमद ग्रुप के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से प्रारंभ हुई।
इसके बाद नृत्यांजली ग्रुप के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षिका सिंह, अपर कलेक्टर छोटे सिंह एवं प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित रहकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रस्तुतियों को सराहा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के विकास और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित लघु वृत्त फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।         
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एम.डी. बंगाली स्कूल की छात्राओं ने असमिया नृत्य, अप्सरा डांस एवं आर्ट अकादमी के कलाकारों ने ग्रुप डांस, युगल नृत्य एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किये। प्रियांशु मिश्रा एवं कुमकुम शुक्ला के तबला वादन को जमकर सराहा गया। सांस्कृतिक संध्या के समापन पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत हर्षिका सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र यादव ने किया। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

No comments:

Post a Comment