Pages

click new

Thursday, November 2, 2017

राहुल का पीएम पर ताना- मोदी जी की GST का मतलब 'ये कमाई मुझे दे दे'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी पर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए फिल्म शोले का एक डायलॉग दोहराते हुए लिखा है- मोदी जी का जीएसटी= गब्बर सिंह टैक्स= 'ये कमाई मुझे दे ' .
राहुल ने कहा कि जीएसटी को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे जनता का पैसा लूटा जा सके.
 Modi ji's GST= Gabbar Singh Tax =''ये कमाई मुझे दे दे"
 

TOC NEWS
राहुल ने GST को बताया था 'गब्बर सिंह'
इससे पहले, सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहा था. राहुल रोजगार, जीएसटी, नोटबंदी जैसे कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर जमकर बरसे थे.
राहुल ने कहा था कि जीएसटी को जबरन देश पर थोपा गया है. उन्‍होंने कहा कि जीएसटी कांग्रेस का विचार था, लेकिन बीजेपी ने इसे उस तरह लागू नहीं किया. इस वजह से आज के समय में जीएसटी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष जीएसटी हम भी लगाना चाहते थे लेकिन हम इसे एक टैक्स के रूप में बहुत कम स्लैब में रखना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने तो कई टैक्स लगा दिए जिसका नतीजा यह हुआ कि काम धंधा चौपट हो गया है और व्यापारी वर्ग परेशान है.
कांग्रेस का कहना है कि यूपी सरकार का प्रस्तावित जीएसटी पूरे देश में 18 प्रतिशत के एक जैसे टैक्‍स वाला आसान सिस्‍टम था, जिसमें कुछ ही फॉर्म भरे जाने थे, जबकि मौजूदा सरकार की जीएसटी में 28 प्रतिशत टैक्‍स और कई फॉर्म भरने जरूरी हैं.

No comments:

Post a Comment