Pages

click new

Sunday, December 24, 2017

रेलवे में पैरामेडिकल पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन





जिन युवाओं ने नर्सिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा किया है और सरकारी नोकरी की तलाश में है उनके लिए यह खबर है। चितरंजन लोकोमोटिव लिमिटेड ने पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें स्टाफ नर्स और लैब्रोरेटरी असिस्टेंट के पद के आवेदन मांगे गए है। यह भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी है। अभी यह भर्ती 30 जून 2018 तक के लिए होंगी। इसके बाद नियमानुसार इसकी समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। भर्ती की अधिक जानकारी नीचे दी जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार उचित दिनांद पर साक्षात्कार में भाग लें।
भर्ती विववरण
पद स्टाफ नर्स-12, अनारक्षित - 08
योग्यता- इंडियन नर्सिंग काउंसिल से नर्सिंग का कोर्स किया हो। या बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया हो।
आयुसीम- 20 से 38 वर्ष।
मासिक वेतन- 21,190 रुपए।
लैब्रोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड-II, पद : 02
योग्यता- साइंस से बारहवीं पास हो। इसके साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हो। या मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। सभी कोर्स राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किए गए हों।
आयुसीमा- 18 से 31 वर्ष।
मासिक वेतन- 10,970 रुपए।
चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू में किए प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.clw.indianrailways.gov.in पर जाकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़े। वहां पर भर्ती से संबधित स्थान और समय दिया गया है। उचित दिनांक पर साक्षात्कार के लिए सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवें।

No comments:

Post a Comment