Pages

click new

Monday, January 1, 2018

कोस्टा रिका में विमान दुर्घटना, 10 अमेरिकी समेत 12 लोगों की मौत

कोस्टा रिका की पहाड़ियों में विमान दुर्घटना, 12 की मौत

TOC NEWS

सान जोस  कोस्टारिका में एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 अमेरिकी नागरिक और चालक दल के दो स्थानीय सदस्य शामिल हैं। जनसुरक्षा मंत्रालय ने दुर्घटनास्थल के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तस्वीरें और विडियो जारी किया है। 

यह हादसा पश्चिमोत्तर कोस्टारिका के गुआनाकास्टा में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम को उन्हें एयरलाइन से यात्रियों की केवल एक सूची मुहैया कराई गई है और उनकी पहचान की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे थे।   
न्यू यॉर्क सिटी के उपनगर में रहने वाले एक परिवार ने बताया कि मृतकों में से 5 अमेरिकी परिजन छुट्टी पर गए थे। उनकी पहचान ब्रुस और इरेने स्टैनबर्ग और उनके बच्चे मैथ्यू, विलियम और जेचरी के रूप में की गई है। ब्रुस स्टैनबर्ग की बहन टमाना स्टैनबर्ग ने फेसबुक पर लिख कर बताया है, 'हम बहुत सदमे में हैं और इस समय नास्तिक हो गई हूं।'   
उन्होंने एनबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में भी मौत की पुष्टि की है। यह विमान नेचर एयर का था और उससे फोन और ईमेल से संदेश का जवाब नहीं मिल सका। 

No comments:

Post a Comment