Pages

click new

Monday, January 1, 2018

बीजेपी में शामिल हुईं ट्रिपल तलाक मामले में याचिकाकर्ता इशरत जहां

नई दिल्ली। साल 2017 में ट्रिपल तलाक बड़ा मुद्दा रहा और इस पर कानून भी बना। मुस्लिम महिलाएं खुल कर इसपर सामने आई। ट्रिपल तलाक का दर्द झेल रही महिलाओं की संख्या में कोई कमी नही है।

ट्रिपल तलाक के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वालों में की नाम शामिल थे। इनमें से एक इशरत जहां बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बता दें कि इशरत ने ट्रिपल तलाक को अवैधानिक और मुस्लिम महिलाओं के गौरवपूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन बताया था। इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव संयतन बसु ने कहा कि इशरत जहां कल हावड़ा स्थित हमारे कार्यालय में बीजेपी में शामिल हुईं। खबरों के अनुसार इशरत का बीजेपी की हावड़ा इकाई ने शनिवार को सम्मानित किया और फिर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया।
बता दें कि इशरत जहां भी ट्रिपल तलाक का दंश झेल वालों में से एक हैं। उनके पति ने दुबई से फोन कर उन्हें तीन बार तलाक बोल दिया था। इस मामले में कोर्ट में अपील करने वालों 5 लोगों में से एक वो थीं।उच्चतम न्यायालय ने बीते साल 22 अगस्त को तीन तलाक को अमान्य ठहरा दिया था।

No comments:

Post a Comment