Pages

click new

Monday, January 1, 2018

टैटू बनवाने से आपको यह सारी परेशानियां हो सकती हैं, आइए जानते हैं

संबंधित इमेज

TOC NEWS

आजकल के युवाओं के बीच टैटू बनवाने का काफी ट्रेंड चल रहा है। युवा इसको एक तरह का स्टाइल स्टेटमेंट समझते हैं। युवा अपने किसी भी शरीर के हिस्से पर टैटू बनवा लेते हैं।

बहुत से लोग शौक शौक में तो टैटू बनवा लेते हैं, मगर इससे होने वाली परेशानियों से अनजान होते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में जनेंगे की टैटू बनवाने से क्या परेशानियां हो सकती हैं।

टैटू बनवाने से ये सारी परेशानियां हो सकती हैं -

1. टैटू बनवाने से कैंसर और त्वचा संबंधित रोग हो सकते हैं -

जब टैटू बनवाते हैं तो उसके दुष्प्रभाव के बारे में कभी नहीं सोचते। लेकिन टैटू बनवाने से सोराइसिस नामक बीमारी होने का खतरा बना रहता है। यह बीमारी तब होती है जब एक इंसान पर इस्तेमाल की गई सुई को किसी दूसरे इंसान पर इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपको त्वचा संबंधित रोग, हेपेटाइटिस व अन्य बीमरी होने का खतरा रहता है।

2. इसमें जहरीले तत्वों का खतरा रहता है -

टैटू बनाने के लिए काफी अलग तरह की स्याही को इस्तेमाल में लिया जाता है। और यह हमारी त्वचा से लिए खतरनाक हो सकते हैं। नीले रंग वाले टैटू बनाने के लिए एल्यूमिनियम और कोबाल्ट युक्त स्याही का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा अन्य रंगों में क्रोमियम, निकल, कैडियम व टाइटेनियम जैसी धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है। और यह सभी धातु त्वचा लिए काफी खतरनाक होते हैं।

3. दर्द, जलन व अन्य समस्या का खतरा -

टैटू बनवाने से आपको बहुत दर्द झेलना पड़ सकता है। टैटू बनवाने के कई दिनों तक आपको जलन, सूजन और दर्द झेलना पड़ सकता है। कई लोगों को दर्द और जलन कम करने के लिए दवाइयां भी खानी पड़ सकती है। इससे साथ ही आपकी वह त्वचा पर लालीपन आ सकता है जो कई दिनों तक रहती है।

4. मांसपेशियों को नुकसान पहुँच सकता है -

टैटू बनाने के लिए सूई को मांसपेशी के काफी अंदर तक चुभाया जाता है। और इससे आपकी मांसपेशी को बहुत नुक्सान भी पहुँचता है। और कोशिश करें कि आप तिल वाले हिस्से पर टैटू ना बनवाएं।

 
 
गूगल

टैटू बनवाते समय आपको यह सावधानियां बरतनी चाहिए -

1. आपको टैटू बनवाने से पहले आपको हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना चाहिए।
2. आपको टैटू किसी स्पेशलिस्ट से ही बनवाना चाहिए।
3. आपको टैटू बनवाने वाली जगह पर कुछ दिनों तक एंटीबायोटिक क्रीम लगाना चाहिए।

 
 
गूगल
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

No comments:

Post a Comment