Pages

click new

Monday, January 15, 2018

नरसिहपुर 💥आल इंडिया स्माल न्यज पेपर एसोसिएशन ने उठायी मांग जल्द बनाया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून

Image may contain: 3 people, people sitting and beard
नरसिहपुर 💥आल इंडिया स्माल न्यज पेपर एसोसिएशन ने उठायी मांग जल्द बनाया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून
TOC NEWS
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वाहन कर रहे हैं किंतु कुछ वर्षों में पत्रकारों के साथ हुई दमनकारी घटनाओं, अपहरण, हत्या, आक्रमण जैसी घटनाओं ने मीडिया की आजादी को खतरे में डाल दिया इसका प्रभाव लोकतंत्र की सुरक्षा और जनतांत्रिक परंपराओं पर भी पड़ रहा है ।

देश में लोकतंत्र को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण की आवश्यकता है यह वातावरण पत्रकार को देश में समुचित सुरक्षा प्रदान किए बगैर संभव नहीं है।
अतः हम " ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आपसे मांग करते हैं कि देश में पत्रकारों के जीवन और मान सम्मान की सुरक्षा के लिए शीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर "पत्रकार सुरक्षा कानून" बनाये जाने की मांग की भारत सरकार एवम राज्य सरकार त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कानून को पारित करें।इसे लेकर आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को

ज्ञापन सोपा
" ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन " ( आइसना ) पत्रकार संगठन के मध्यप्रदेश के हजारों
पत्रकार सदस्यों के साथ कई वर्षों से "पत्रकार सुरक्षा कानून" की मांग कर रहे हैं।

आज ज्ञापन सोपने में
जिला अध्यक्ष मनजीत छावड़ा सुबोध नामदेव कृष्ण कांत कौरव ब्रजेश रजक आदि कई सदस्य मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment