Pages

click new

Monday, January 15, 2018

*जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया जय* के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम से जबलपुर जिले के कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी जी को *पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने हेतु ज्ञापन दिया

Image may contain: 10 people, people sitting, people standing and indoor

TOC NEWS

*जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया जय* के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम से जबलपुर जिले के कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी जी को *पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया* जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है

Image may contain: 6 people, people sitting and indoor
भारत में मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की सुरक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है लोकतंत्र के रक्षक और समाज मे रात दिन एक करके आंख कान नाक और मुंह की तरह लगातार कार्य करते हैं सभी की आवाज उठाने में हमेशा अग्रणीय रहते हैं उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं किंतु कुछ वर्षों में पत्रकारों के साथ हुई दमनकारी घटनाओं अपहरण हत्या आक्रमण जैसी घटनाओं ने मीडिया की आजादी को खतरे में डाल दिया इसका प्रभाव लोकतंत्र की सुरक्षा और जनतांत्रिक परंपराओं पर भी पड़ता है
Image may contain: 9 people, people smiling, people sitting and indoor
उन्होंने यह भी बताया कि *जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया जय के पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड* मध्य प्रदेश के हजारों पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक बेहतर कदम उठाएंगे और इस कानून को शीघ्र पत्रकारों को समर्पित करेंगे इसके चलते *जबलपुर जिले के कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी जी को पदोन्नति की व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देकर जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के समस्त संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा शुभकामना संदेश का प्रमाण पत्र भी दिया गया*
Image may contain: 8 people, people sitting, table and indoor
जिसमें शामिल संगठन महामंत्री प्रशांत वैश्य , संभागीय अध्यक्ष मानसी मिश्रा , संभागीय अध्यक्ष आइसना शंभू नारायण , जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बुशैल , उपाध्यक्ष अनिल सैन , महासचिव दीपक तिवारी , सचिव प्रभात सिंह बुशैल उपसचिव हेमंत देशमुख , कोषाध्यक्ष अंकित मिश्रा , मीडिया प्रभारी दीपक राजपूत, लीगल एडवाइजर रवि सोंधिया , कार्यकारिणी सदस्य सुनील चौथ वानि , सदस्य विवेक शुक्ला, सदस्य अनिल राज , सदस्य तापस सूर , सदस्य जुबेर शेख एवं समस्त संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहे 
Image may contain: 10 people, people sitting, people standing and indoor
Image may contain: 2 people, people sitting and indoor
No automatic alt text available.

No comments:

Post a Comment