Pages

click new

Sunday, February 18, 2018

बीजेपी के आग्रह पर जहानाबाद सीट से जदयू ने लड़ेगी उपचुनाव

जदयू ने लड़ेगी उपचुनाव के लिए इमेज परिणाम

toc news

जनता दल यूनाईटेड ने उपचुनाव में बिहार की हॉट सीट मानी जा रही जहानाबाद सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. भारतीय जनता पार्टी के आग्रह को स्वीकार करते हुए चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला किया है. जहानाबाद के पूर्व विधायक अभिराम शर्मा जनता दल यूनाईटेड के कैंडिडेट होंगे.

जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के आग्रह को स्वीकार करते हुए यह घोषणा किया है. गौरतलब है कि आज डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से अपने प्रत्याशी खड़ा करने को लेकर आग्रह किया था. इससे पहले कल बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि उन्होंने जदयू से अपील की थी कि वह उपचुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करें. नित्यानंद राय ने कहा कि जहानाबाद सीट से जदयू अपने उम्मीदवार खड़ा करे. मैं आग्रह करूंगा कि चुनाव में हिस्सा लें और सबके सहयोग से हम ये तीनों सीट जीतेंगे.

एक और जदयू ने जहां पहले ही चुनाव से बाहर रहने का फैसला लिया था वहीं अब बीजेपी ने उपचुनाव के लिए जदयू को चुनाव में उतरने की चुनौती दे दी जिसे जदयू ने स्वीकार भी कर लिया है. आपको बता दें कि उपचुनाव नहीं लड़ने पर नीतीश कुमार का भी बयान आया था कि, उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय है. “प्रदेश अध्यक्ष ने दो दिन पहले बयान दे दिया है. सीटिंग सदस्य की मृत्यु के बाद हो रहा है चुनाव इसलिए जेडीयू के स्टेट यूनिट ने ये फैसला लिया है.”

सबसे पहले रालोसपा ने इस सीट को लेकर दावा ठोका था जिसका पत्ता बीजेपी ने काट दिया. रालोसपा के बाद हम ने मजबूती से इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी थी लेकिन अचानक मांझी ने यूटर्न ले लिया फिर इस सीट को लेकर पेंच फंस गया.

No comments:

Post a Comment