Pages

click new

Sunday, February 18, 2018

अन्ना हजारे ने फिर उठाई आवाज, तो साइकिल यात्रियों ने की ये अपील

अन्ना हजारे ने फिर उठाई आवाज, के लिए इमेज परिणाम

कानपुर देहात. लोकपाल, किसानों की दशा व चुनाव सुधार सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाने के लिए अन्ना हजारे के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश लेकर निकली साइकिल यात्रा अकबरपुर पहुंची। जहां यात्रा में सम्मिलित लोगों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि देश की गरीब जनता के लिए लड़ने वाले अन्ना हजारे ने सरकार से गरीबों के हितों की मांगे की, लेकिन कोई भी पूरी नहीं की गई।

साइकिल यात्रियों ने पर्चे बांट कर सत्याग्रह में अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई किसी एक कि नहीं हम सब की लड़ाई है, जिसे मिलकर लड़ना होगा। यात्रा हाईवे से होकर रूरा रोड और माती रोड पर कुछ देर भ्रमण के बाद साइकिल सवार यात्री लोगों से अपील करते हुए आगे के लिए रवाना हो गए।

बीते दिन अन्ना हजारे की नोएडा में जनसभा के बाद प्रदेश में उनका संदेश फैलाने के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा निकाली गई है। जिसमें भारतीय भ्रष्टाचार मुक्त संगठन के चौधरी प्रवीण भारतीय, कृष्णपाल यादव व रोहित साइकिल यात्रा करते हुए जिले के अकबरपुर पहुंचे। साइकिल यात्री साइकिलों पर तिरंगा झंडा लगाकर, हैंडल पर अन्ना हजारे का संदेश लिखी तख्तियां बांधे यात्रियों ने 23 मार्च से दिल्ली में होने वाले अन्ना हजारे के सत्याग्रह संबंधी पत्र भी बांटे। उनका कहना था कि 2011 में भ्रष्टाचार मिटाने और लोकपाल नियुक्ति को लेकर अन्ना हजारे ने व्यापक आन्दोलन किया था।

एक लंबी जंग के बाद मिली सफलता के बाद तत्कालीन सरकार ने लोकपाल कानून बनाया, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं की गई। जिससे भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो रहा है। दिनों दिन भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। जिससे देश की जनता घुट रही है। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व सरकार ने दावे किए लेकिन फिर भी किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है और कहा कि चुनाव में नोटा को राइट टू रिजेक्ट अधिकार नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर 23 मार्च से सत्याग्रह शुरू होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को सत्याग्रह से जुड़ना चाहिए। कुछ देर कस्बे में भ्रमण के बाद साइकिल यात्री कानपुर नगर को रवाना हो गए।

No comments:

Post a Comment