Pages

click new

Sunday, March 25, 2018

सड़क हादसे में मोहम्मद शमी को लगी गंभीर चोट, सिर में लगे 10 टांके

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। दरअसल, मोहम्मद शमी अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग को पूरा कर देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे और तभी उनके साथ ये हादसा हो गया। चोट लगने की वजह से शमी देहरादून में ही रुक गए हैं।

डॉक्टर ने शमी को कई टांके लगाए गए हैं, बताया जा रहा है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर दिल्ली वापस रवाना होंगे। शमी कार से दिल्ली जा रहे थे तभी कार का एक्सिडेंट एक ट्रक से हो गया और उनके सिर में चोट लग गई। इसके बाद डाक्टर ने उनके सिर पर दस टांके लगाए हैं।
शमी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। बता दें कि शमी शुक्रवार से देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकैडमी में आईपीएल की प्रैक्टिस कर रहे थे। शमी इस साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की गेंदबाजी का अहम हिस्सा है। कुछ दिन पहले ही शमी को बीसीसीआई की तरफ से मैच में हिस्सा लेने के लिए क्लीन चिट दिया था। ऐसे में दिल्ली की टीम नहीं चाहेगी कि किसी और वजह से शमी टीम से बाहर जाए।
शमी पिछले सीजन दिल्ली की तरफ से सभी मैच नहीं खेल पाए थे। इस साल आईपीएल से पहले ही उन्होंने सभी मैच खेलने की इच्छा जाहिर की थी और ऐसे में अगर वो टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो दिल्ली को बड़ा झटका लग सकता है। इसके साथ ही भारत को जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है, जहां शमी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं, भारतीय टीम भी नहीं चाहेगी कि शमी के साथ कुछ ऐसा हो जिस वजह से उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़े।
बता दें कि डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने एक ट्वीट के जरिए शमी की टीम में वापसी की पुष्टि की थी। दुआ ने लिखा, “इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने शमी को क्लीन चिट दे दी है और अब वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे।”बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच में शमी को निर्दोष पाया था। इसके बाद सीओए ने बीसीसीआई से शमी को ग्रेड-बी के तहत केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने को कहा था।

No comments:

Post a Comment