देवराज ने कहा कि मामले को आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निसार तम्बोली ने आईएएनएस को बताया, "आरोपी की पहचान सरफराज मोहम्मद उर्फ अमन खन्ना (38) के रूप में हुई है। उसे गुरुवार देर शाम वर्सोवा से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।" पिछले दो महीनों में सफराज के खिलाफ जीनत (69) ने दूसरी बार शिकायत दर्ज कराई है।
अभिनेत्री द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 2011 से 2015 के बीच आरोपी ने व्यापार के मकसद से उनसे 15.4 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लिए और उनके द्वारा कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद उसने लौटाने से इनकार कर दिया। जीनत ने शिकायत में कहा कि इसके बजाय, उसने उन्हें सरकारी कॉलोनी में चार फ्लैट और सांताक्रूज में एक फ्लैट देने की पेशकश की, जिसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनके साथ धोखाधड़ी की।
इसके साथ ही, उसने उनके नाम पर एक फर्जी 'निकाहनामा' (इस्लामिक कानून के अनुसार शादी का प्रमाणपत्र) तैयार करा लिया और इसके आधार पर वह उन्हें धमकाता रहा और उनके साथ दुष्कर्म करता रहा। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 420, 406, 465, 467, 468, 469, 471, 506 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। जीनत (69) ने इस साल 30 जनवरी को भी सरफराज के खिलाफ पीछा करने और उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने कहा कि विस्तार से जांच करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment