Pages

click new

Sunday, March 25, 2018

चाय की कीमत सुनते ही पूर्व वित्त मंत्री के उड़े होश, खरीदने से किया इनकार

135 रुपये की चाय और 180 रुपये की कॉफी की कीमतें सुनकर मैं डर गया हूं के लिए इमेज परिणाम

TIMES OF CRIME

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भी महंगाई से डर लगता है। इसीलिए उन्होंने रविवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय और कॉफी के दामों को लेकर एक ट्वीट किया। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा कि कॉफी और चाय की कीमतें देखकर मैं डर गया हूं।

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर इस बात की शिकायत करते हुए लिखा कि 135 रुपये की चाय और 180 रुपये की कॉफी की कीमतें सुनकर मैं डर गया हूं या फिर शायद पुराने ढंग का भी हूं।
दरअसल, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने चेन्नई एयरपोर्ट पर एक कप चाय मंगाई तो उन्हें एक कप में गर्म पानी और टी-बैग दिया गया और उसकी कीमत 135 रुपये बताई गई, दाम सुनते ही उन्होंने चाय लेने से इनकार कर दिया।
इसके साथ ही चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में एक कप कॉफी के दाम का जिक्र भी किया है, जिसकी कीमत उन्होंने 180 रुपये बताई है। जिसके बाद चिदंबरम से रहा नहीं गया तो उन्होंने शॉप वाले से पूछ लिया कि इतने महंगे दामों में चीजें खरीदता कौन है? जवाब में शॉप वाले ने कहा, 'बहुत से लोग'।
गौरतलब है कि इस समय पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के लिए स्थितियां प्रतिकूल हैं। शनिवार को एयरसेल मैक्सिस केस में दिल्ली स्थित विशेष अदालत ने पी चिदंबरम बेटे कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत दी है, लेकिन उनके देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लगाई है।

No comments:

Post a Comment