Pages

click new

Sunday, March 4, 2018

दो पत्नियां रखने वाले को सरकार देगी ये बड़ा तोहफा, जानकर खुश होंगे आप

संबंधित इमेज

TOC NEWS

हमारे देश में कानूनी तौर पर कोई भी व्यक्ति एक शादी कर सकता है, लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश हैं जहां कानूनी रूप से दो शादियां की जा सकती है. यही नहीं दो शादियां करने वाले शख्स को सरकार जरूरी सुविधाएं भी मुफ्त में देती है.

नई दिल्ली : दुनिया में कई अजब-गजब कानून ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर आपको या तो हंसी आएंगी या हैरत होगी। आज हम आपको ऐसे ही एक कानून के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे पढ़कर आपको थोड़ा अचम्भा जरूर होगा। दरअसल बात ये है कि अगर आपने दूसरी शादी की है तो अब आपको ज्यादा सोचने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि उसकी जिम्मेदारी अब सरकार ने आपके कंधे से उठाकर अपने ऊपर ले ली है। जी हां अब सरकार ने दो पत्नियां रखने वाले लोगों को अतिरिक्त मकान भत्ता देने की घोषणा की है, लेकिन आप ये गलती मत करिएगा, क्योंकि ये कानून भारत में नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात में लागू हुआ है।
एक समाचार एंजेसी की खबर के मुताबिक देश में अविवाहित लड़कियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार लोगों को दूसरी शादी के प्रोत्साहन के लिए यह स्कीम लेकर आई है। UAE के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री डॉ अब्दुल्ला बेलहैफ अल नुईमी ने बुधवार को फेडरल नेशनल कौंसिंल (FNC) के सत्र के दौरान यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि दो पत्नियां रखने वाले सभी लोगों को शेख जायद हाउसिंग कार्यक्रम के तहत मकान भत्ता दिया जाएगा। असल में यह दूसरी पत्नी के लिए मकान भत्ता होगा। यानी यह एक पत्नी वाले परिवार को पहले से मिल रहे मकान भत्ते के अतिरिक्त होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मकान भत्ता देने से लोग दूसरी शादी करने को प्रोत्साहित होंगे और यूएई में अविवाहित महिलाओं की संख्या घटेगी। मंत्रालय यह चाहता है कि दूसरी बीवी को भी पहले बीवी की तरह ही मकान मिले। हालांकि, जहां इस फैसले को लेकर पूरी दुनिया हैरान है, वहीं यूएई की सरकार का मानना है कि ऐसा करने से उनकी समस्या का हल निकलेगा।

No comments:

Post a Comment