Pages

click new

Monday, April 9, 2018

परिजनों से बिछड़ी 04 वर्षीय बच्ची: डायल-100 ने परिवार से मिलाया

0818

TOC NEWS

मुरैना । दिनांक 07-04-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली के अंतर्गत एशियन स्कूल के पास एक 4 साल की बच्ची मिली है। उक्त सूचना पर मुरैना जिले की एफ़आरवी क्र-16 को घटना का विवरण देकर मौके पर रवाना किया गया। स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर उसका घर ढूंढा गया एवं परिजनों के सत्यापन के बाद बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment