TOC NEWS
खऱगोन । विगत दिनों जिला के थाना गोगावा, कोतवाली खऱगोन व थाना बेडीया मे लगातार बैंक व बाजारों में लोगो के बैग चुराने व थैला काटकर रुपए चुराने की गंभीर घटनाए होने पर पुलिस अधीक्षक डी.कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन एक टीम का गठन किया जाकर जिले खरगोन में लगातार हो रही चोरी की वारदातो की पतारसी के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त पतारसी के दौरान सी.सी.टी.वी.कैमरे के फुटेज के आधार पर अंतराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को अहिरखेडा में पकड़ा । टीम द्वारा सघन पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बैग चोरी करने की वारदात स्वीकार की। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सभी सदस्य पेशेवर चोर हैं और यह नाबालिग बच्चों, बच्चियों को चोरी के लिए तैयार कर अलग-अलग प्रांतो व शहरों में वारदातो को अंजाम देते हैं।
मूलतः बैकों, बाजारों व शादी समारोह आदि में बैग उठाकर ले जाना व बैग काटकर रुपए निकालना इनकी कार्यशैली है । थाना कोतवाली खऱगोन में अपराध दर्ज कर बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment