Pages

click new

Monday, April 9, 2018

CM आवास पर आत्मदाह की कोशिश करने वाली रेप पीड़िता के पिता की जेल में मौत, मौत से हिली सरकार, गृह विभाग ने तलब की रिपोर्ट

चार अप्रैल को पप्पू सिंह का अस्पताल में इलाज हुआ था

TOC NEWS

उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कल उनके ऊपर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाली किशोरी के पिता ने आज दम तोड़ दिया। किशोरी के पिता उन्नाव जिला जेल में बंद थे। 

अमर उजाला बीजेपी विधायक केस: युवती के पिता की मौत से हिली सरकार के लिए इमेज परिणाम



उन्नाव में करीब पांच दिन पहले किशोरी के पिता को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई और उसके गुर्गों ने न्यायलय में लंबित चल रहे मुकदमे को वापस लेने से इंकार करने पर वहां पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। इसके बाद माखी पुलिस ने उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया था जबकि काफी दबाव के बाद किशोरी की मां की तरफ से दी गई तहरीर में विधायक के भाई का नाम पुलिस ने दर्ज नहीं किया था।     
पप्पू सिंह की मौत के बाद तैनात की गयी पुलिस
इस मामले के विरोध में किशोरी और उसका परिवार रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने के लिए पहुंचा। परिवार के लोगों का आरोप था कि पुलिस ने विधायक के दबाव में उसका इलाज भी सही से नहीं होने दिया। इतना ही नहीं। मेडिकल जांच में भी दबाव बनाया गया

बीजेपी विधायक केस: युवती के पिता की मौत से हिली सरकार, गृह विभाग ने तलब की रिपोर्ट

अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव गृह
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार

बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की मौत से सरकार में हड़कंप मच गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने उन्नाव जेल और जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। बताते चलें कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की सोमवार सुबह उन्नाव जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवती के पिता को उन्नाव पुलिस ने चार अप्रैल को आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले में जेल भेजा था। उन्नाव जेल प्रशासन के मुताबिक, रविवार देर रात उसके पेट में दर्द उठा था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment