Pages

click new

Monday, April 9, 2018

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, थाइलैंड की 5 युवतियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार

TIMES OF CRIME

गाजियाबाद जिले के वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित एक टावर में रविवार रात साढे़ आठ बजे एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। स्पा सेंटर से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई युवतियों में 3 थाइलैंड की बताई जा रही हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर के अंदर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

 sex racket in vasundhara
पकड़ी गई युवतियों में तीन थाइलैंड की बताई जा रही हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर के अंदर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। सीओ इंदिरापुरम धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि दिल्ली निवासी अमित पॉल का वसुंधरा सेक्टर-11 के 11-सी टावर के द्वितीय तल पर सवोएय वेलनेस नाम से स्पा सेंटर है। दिल्ली के हरि नगर निवासी अर्जुन स्पा सेंटर का मैनेजर हैं। पुलिस को स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। रविवार रात करीब साढे़ आठ बजे पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामारी की।

8 लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले

sex racket in vasundhara
इस दौरान पांच युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मैनेजर समेत तीन कर्मचारी भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। सीओ ने पकड़ी गईं तीन युवतियां थाइलैंड और दो दिल्ली की हैं।

विदेशी युवतियों के बारे में जांच की जा रही है कि वे किस वीजा पर भारत आई थीं। साथ ही थाइलैंड से उनके साथ यहां आए लोगों के बारे में भी छानबीन की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अभिषेक रंजन, आशुतोष झा और अमरीश बताए गए।

व्हाट्सएप से जोड़ते थे ग्राहकों को
पुलिस जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर तीन साल से चल रहा था। पुलिस से बचने को कुछ माह बाद सेंटर का नाम बदल दिया जाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेंटर में सुबह से रात तक युवकों की भीड़ लगी रहती थी। सीओ ने बताया कि व्हाट्सएप के जरिये दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को स्पा सेंटर से जोड़ने का प्रयास करते थे। ग्राहकों को रेट के साथ युवतियों के फोटो भी भेजे जाते थे।

तीन से पांच हजार था रेट

sex racket in vasundhara

स्पा सेंटर में ग्राहकों से तीन से पांच हजार रुपये लिए जाते थे। रेट के हिसाब से कमरे और अन्य सुविधाएं दी जाती थीं। स्पा सेंटर को आधुनिक बनाया गया है। मसाज के लिए अलग और मौज-मस्ती के लिए अलग कमरे बनाए गए हैं।

इंदिरापुरम में पहले भी पकड़ा गया था रैकेट
3 अगस्त 2017 को इंदिरापुरम के शक्तिखंड 4 स्थित मकान में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। वहां से 8 युवक और 6 युवतियों को गिरफ्तार किया था। भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, बीयर और शराब की बोतल बरामद हुई थीं।

No comments:

Post a Comment