Pages

click new

Sunday, April 8, 2018

परिजनों ने विवाहिता को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा, अर्द्धनग्न कर युवक को पेड़ से बांधा

परिजनों ने विवाहिता को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा, अर्द्धनग्न कर युवक को पेड़ से बांधा

TOC NEWS

अरथूना । जिले के अरथूना थाना इलाके के झाम्बुतलाब आंजना गांव में शुक्रवार को विवाहिता से अवैध संबंधों के चलते एक युवक को कुछ ग्रामीणों दबोच लिया और उसको अर्द्धनग्न कर गांव में ही पेड़ से बांध दिया। इससे गांव में सनसनी फैल गई।

मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ताज्जुब की बात यह रही कि युवक शुक्रवार दिनभर पेड़ से बंधा रहा, लेकिन मामले की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। देर शाम को किसी तरह पुलिस तक खबर पहुंची तो युवक को ग्रामीणों के चुंगल से आजाद करवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरा घटनाक्रम शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे का है। पाटनवाघरा निवासी दिनेश पुत्र गटूलाल पारगी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आया। उसी दरम्यान दिनेश व विवाहिता को परिजनों ने कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। पहले तो उन्होंने दिनेश के साथ मारपीट की।
इसके बाद रस्सी से बांधकर घर में ही पटक दिया। दोपहर तक दिनेश के परिजन नहीं आए तो उसे घर के बाहर पेड़ से बांध दिया। इसके बाद दिनभर गांव में भांगजड़ा चलता रहा। बावजूद भी इसकी पुलिस को खबर तक नहीं लगी। मामले की भनक लगने पर देर शाम पुलिस झाम्बुतालाब पहुंची और दिनेश को आजाद कराया।
दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने झाम्बुतलाब आंजना निवासी रमेशचन्द्र (45) पुत्र हरलाल चरपोटा, दला (60) पुत्र रामचन्द्र डामोर, मणिलाल पुत्र दला, लक्ष्मण पुत्र रंगा डामोर को गिरफ्तार किया गया है।

No comments:

Post a Comment