TOC NEWS
शाहजहांपुर। जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है, आएदिन वारदात हो रही हैं। यहां कोचिंग से लौट रही एक दरोगा की बेटी की एक सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। दरोगा की बेटी एमए की छात्रा थी। मामला एक तरफा प्रेम से जोड़कर देखा जा रहा है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
साथ में कर रहे थे सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी
यूपी पुलिस में तैनात दरोगा मेहरबान अली खान की बेटी सना चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में ही रहने वाले एक सिपाही का बेटा अरशद पुलिस लाइन में ही रहने वाले दरोगा की बेटी सना चौधरी से एक तरफा लगाव रखता था। दरअसल सना चौधरी और उसकी छोटी बहन और अरशद एक ही कोचिंग से पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैयारी भी कर रहे थे। इसी बीच अरशद सना से एक तरफा प्यार करने लगा। बताया जा रहा है कि अरशद ने दो दिन पहले सना से अपने प्यार का इजहार किया जिसका सना ने विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर अरशद आज कोचिंग पढ़ने नहीं गया और कोचिंग सेंटर के बाहर पहुंचकर सना के कोचिंग से बाहर निकलने का इन्तजार करने लगा। छुट्टी के बाद जैसे ही सना अपनी छोटी बहन जीनत के साथ कोचिंग से बाहर निकली तो पहले से इन्तजार कर रहे अरशद ने सना के सिर में गोली मार दी। आनन-फानन में सना को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने सना को मृत घोषित कर दिया। सना के साथ में चल रही उसकी बहन की मानें तो कल ही सना और अरशद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते ही आज उसकी हत्या कर दी गई।

हत्यारोपी फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अरसद फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे चूंकि मामला पुलिस विभाग से जुड़ा था जिसके चलते इस हत्या की इस वारदात को बेहद गंभीरता से लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य के अनुसार सना और अरशद दोनों साथी थे। दोनों ही एक साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी अरसद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शरू कर दी गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और खून से लथपथ छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एसपी ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अरशद नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप लगा है. मृतक छात्रा और युवक दोनों पहले से परिचित है. मामले की जांच की जा रही है.
No comments:
Post a Comment