स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाते हैं लोग, रणवीर-दीपिका करेंगे शादी?
फिल्मी कलाकार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में हैं और खुश हैं. हालांकि दोनों ने कभी खुलेतौर पर रिश्ते को स्वीकार नहीं किया लेकिन कहते हैं ना, ये जो इश्क है छुपाए नहीं छुपता. पार्टीज, शो, किसी भी इंवेट में दोनों एक साथ नज़र आते हैं.
यहां तक की फिल्म पद्मावत की सक्सेस के बाद दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नज़र आए थे. पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. अब खबर है कि रणवीर-दीपिका स्विट्जरलैंड में शादी कर सकते हैं. मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह जो स्विट्जरलैंड टूरिज्म के ब्रान्ड एंबेसडर भी हैं, उन्हें देश में शादी रचाने के लिए एक एक्सक्लूसिव ऑफर मिला है.’ हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार किया है या नहीं.
कुछ वक्त पहले ये भी खबर थी कि दीपिका अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर फैमिली के साथ शॉपिंग में बिजी है और इसमें उनकी बहन रितिका मदद कर रही है. खासकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद इस कपल की शादी की अटकलें भी तेज हो गई थी.
कहा जाता है कि रणवीर और दीपिका के बीच नजदीकियां फिल्म ‘रामलीला’ से बढ़ी थी. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हाल ही में इन्हीं के एक फैन ने सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर का वेडिंग लुक शेयर किया था. इस तस्वीर में दीपिका और रणवीर पारंपरिक परिधान में नज़र आ रहे हैं. दोनों ने क्रीम और हल्के नीले रंग के कपड़े पहने हैं.
No comments:
Post a Comment