Pages

click new

Monday, April 9, 2018

जब आलिया, श्रद्धा, दिशा, परणीति ने कराया न्यूड फोटोशूट

बॉलीवुड ऐक्‍ट्रेसेस अपनी फ‍िल्‍मों के हॉट और बोल्‍ड फोटोशूट्स के कारण भी चर्चा में रहती हैं. दिलचस्प बात यह है कि फोटोशूट में स्‍क‍िन शो से ऐक्‍ट्रेसेस जरा भी शर्माती नहीं हैं !
ईशा गुप्‍ता से दीपिका पादुकोण तक ने रूढ़िवादी नियमों को तोड़ा है और आलोचनाओं के बाद भी उन्‍होंने जरूरत के मुताबिक कैमरा के अलग-अलग तरह के पोज दिये हैं. इस गैलरी के जर‍िए हम आपको ऐक्‍ट्रेसेस के सबसे बोल्‍ड फोटोशूट्स की तस्‍वीरें द‍िखा रहे हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर ईशा गुप्‍ता का नाम आता है. बोल्‍ड फोटोशूट्स के ल‍िए ईशा मशहूर हैं. फ‍िर बात ड्रेसिंग की हो या शब्‍दों को चुनने की, वह प्रतिक्रियाओं से डरती नहीं हैं. इस पोज में भी वह बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
जैकलिन ने कॉस्‍मॉपालिन इंडिया मैगजीन के ल‍िए कराए इस फोटोशूट से लोगों का द‍िल जीत ल‍िया. जींस और टॉपलेस फोटोशूट में जैकलिन का हॉट अवतार दिख रहा है.
आलिया जानवरों से क‍ितना प्‍यार करती हैं, यह तो जगजाह‍िर है. इस फोटोशूट में भी वह हाथ में एक काली ब‍िल्‍ली के साथ नजर आ रही हैं. इस टॉपलेस शूट में वह बेहद स्‍टन‍िंग नजर आ रही हैं.
श्रद्धा का इस फोटोशूट में नया अंदाज नजर आ रहा है. इसमें वह अपने एक आम लड़की के अवतार के बजाय ब्‍लैक टावल में काफी बोल्‍ड द‍िख रही हैं. उनका एक्‍सप्रेशन क‍िसी का भी द‍िल जीतने के ल‍िए काफी है.
एक कैलेंडर के ल‍िए कराए फोटोशूट में 'बागी 2' की ऐक्‍ट्रेस द‍िशा का अब तक सबसे बोल्‍ड अंदाज नजर आ रहा है. स‍िर्फ उनका हाई बूट उन्‍हें कवर कर रहा है. यहां बालों की वजह से वह और खूबसूरत नजर आ रही हैं.
ऐक्‍ट्रेस सनी ल‍ियोनी को कैमरा काफी पसंद है और अगर उनके फोटोशूट्स को देखें तो ऐसा लगता है कि कैमरा भी उन्‍हें उतना ही पसंद करता है. एक कैलेंडर के ल‍िए कराए इस फोटोशूट में सनी गोल्‍ड जैकेट में काफी हॉट द‍िख रही हैं.
पर‍िणीति हमेशा स‍िंपल और क्‍लासी अवतार में ही द‍िखती हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं है. यहां सीमेंट की ट्रॉली में वह बेहद स्‍टन‍िंग द‍िख रही हैं. बड़े ही परफेक्‍शन के साथ उन्होंने यह तस्‍वीर क्‍ल‍िक कराई है.
ऐक्‍ट्रेस, टीवी होस्‍ट और क्रिकेट कमेंटेटर मंद‍िरा बेदी ने यह फोटोशूट वोग मैगजीन के ल‍िए कराया जहां वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. इस फटॉग्राफ में मंद‍िरा बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं और फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

No comments:

Post a Comment