Pages

click new

Monday, April 16, 2018

सीए की छात्रा को परेशान करने वाला, ओरिफ्लेम कंपनी का लेखापाल, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में


INDORE VISHAL KULKARNI _ ANI NEWS INDIA




इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं इंदौर में सी0ए0 का कोर्स कर रही हू। मेरा पूर्व परिचित मित्र विशाल कुलकर्णी मोबाईल नंबर 9753879568 को मैं पिछलें 04 वर्षो सें जानती हूं, विशाल पहले आईसीएआई भवन में जॉब करता था, मैंने एक सीए की क्लास का कन्फर्म करने के लिए विशाल को कॉल किया था
जब से ही उससे जान पहचान हुई थी। इसके पश्चात्‌ विशाल मुझें आये दिन कॉल कर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा है और शादी करने का बोलता है तथा मेरे द्वारा मना करने पर विशाल मुझें कोचिंग जाते समय रास्तें में रोक कर जबरदस्ती बात करता है साथ ही मेरा रोजाना पीछा भी करता है। मेरे द्वारा बात नही करने पर मुझें कॉल कर अश्लील बातें कर परेशान करता है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक विशाल कुलकर्णी पिता विजय कुलकर्णी उम्र 27 साल निवासी 124 सुखलिया इंदौर को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक विशाल कुलकर्णी द्वारा पूछताछ में बताया की मैने एम.बी.ए किया है और वर्तमान में प्राईवेट कंपनी में लेखापाल का कार्य करता हूं।

No comments:

Post a Comment