जिला पंचायत में सीईओ कक्ष में घपला, बिल बाउचर ही गायब
*आरटीआई में हुआ खुलासा *
बैतूल:-जिला पंचायत में सीईओ के कक्ष इंटीरियर में लाखों रुपये का घपला सामने आ रहा है। चिचोली के आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील भुसारी द्वारा निकाले गए दस्तावेज से इसका खुलासा हुआ। जो जानकारी दी गई उसमे महज 70 हजार के ही बिल लेखा शाखा में होना बताया जा रहा, जबकि इंटीरियर में लाखों खर्च करना स्पष्ट नजर आ रहा। यह काम सीईओ सौरभ सुमन के कार्यकाल में हुआ।
यह हुआ है काम.......नवीन हाँल निर्माण,एयरकंडीशनर, कीमती पर्दे, वॉलपेपर, फर्नीचर, एलईडी, सीसी कैमरे, रँगाई पुताई आदि करीब 21 लाख का खर्च बताया गया। इसके अलावा और भी खर्च है।
मद की जानकारी नही.........
इस पूरे मामले में विशेष यह कि यह सब काम किस मद से हुआ, किस मद से खरीद की गई, यह कही भी लेखा शाखा में दर्ज नही है।
सिर्फ 71 हजार के बिल......
आरटीआई में जो जानकारी दी है उसमें साफ कहा गया कि फर्नीचर के 71 हजार की ही जानकारी दी गई, बाकी कहा से क्या आया इसकी कोई जानकारी नही। इससे स्प्ष्ट है कि कोई न कोई बड़ा गोलमाल है जो जांच का विषय है।
इस पूरे मामले में विशेष यह कि यह सब काम किस मद से हुआ, किस मद से खरीद की गई, यह कही भी लेखा शाखा में दर्ज नही है।
आरटीआई में जो जानकारी दी है उसमें साफ कहा गया कि फर्नीचर के 71 हजार की ही जानकारी दी गई, बाकी कहा से क्या आया इसकी कोई जानकारी नही। इससे स्प्ष्ट है कि कोई न कोई बड़ा गोलमाल है जो जांच का विषय है।


No comments:
Post a Comment