Pages

click new

Thursday, May 24, 2018

प्रदेश के राजस्व उमाशंकर गुप्ता ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

प्रदेश के राजस्व उमाशंकर गुप्ता ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
सागर | प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रागंण देवरी में विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों में 7 करोड़ रूपये की राशि शामिल है।
मंत्री श्री गुप्ता ने लगभग 2 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से रायखेड़ा से भौरया मार्ग जिसकी लम्बाई तीन किलोमीटर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में टोभी से सुना तक लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण, टोभी से बेरसला लगभग 48 लाख रूपये की लागत से सड़क योजना का लोकार्पण, ग्रामीण जल प्रदाय योजना अनन्तपुरा का जीणोद्धार कार्य का शिलान्यास, कौशल किशोर वार्ड में नाली निर्माण, पटेल वार्ड में सीसी रोड, तिलक वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिये प्रतिबद्व है। इस श्रृंखला में प्रदेश में सड़कों का जाल, 24 घण्टे बिजली, अस्पताल निर्माण, मरम्मत कार्य, सम्मिलित है। अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस सुविधा प्रदान की जा रही है। लगभग 350 प्रकार की दवाईयां निःशुल्क मरीजों के लिये उपलब्ध है। गरीब परिवारों को राशन, पक्के मकान, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कलेक्षन, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्षन प्रदान किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के बारे में भी मंत्री श्री गुप्ता ने विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के बारे में सोचने वाली सरकार है। मंडियों में अनाज की खरीदी प्रारंभ है साथ ही बारदानों की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश बिजली उत्पादन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आने वाले वर्षों में इसी प्रकार विकास कार्यों का सम्पादन किया जायेगा। कार्यक्रम में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को प्रदान किया गया।
उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरण, प्रगतिशील किसान, कृषक मित्र, महिला स्वसहायता समूह एवं भू-खण्ड पट्टे वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, पूर्व विधायक श्री भानू राणा, सागर जिले में विकास यात्रा के प्रभारी श्री शैलेष केशरवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह, राजेन्द्र जरोलिया, नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी, सीईओ श्री राहुल पाण्डे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment