Pages

click new

Thursday, May 24, 2018

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, किम जोंग उन से नहीं करेंगे मुलाकात

तानाशाह किम जोंग ट्रंप के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को नॉर्थ कोरिया के राजा किम जोंग उन के साथ बैठक रद्द कर दी है. यह बैठक 12 जून को सिंगापुर में होनी थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक ट्रंप ने यह फैसला किम के बयानों से नाराज होकर लिया है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता पर निर्णय अगले सप्ताह लिया जाएगा.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा था कि 'सिंगापुर के बारे में हमें अगले सप्ताह पता चलेगा और अगर हम जाते हैं तो मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया के लिए यह एक बड़ी बात होगी. इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सांसदों से कहा था कि 12 जून की शिखर वार्ता होगी. ट्रंप ने भी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बावजूद शिखर वार्ता होने के संकेत दिए थे.
इससे पहले चीन की न्यूज एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पुंगेय-री में स्थित परमाणु परीक्षण टेस्ट साइट को बंद कर दिया. इस साइट पर अब तक 6 परमाणु परीक्षण किए गए थे. बता दें कि मुलाकात से पहले किम ने परमाणु परीक्षण रोकने और साइट को बंद करने की बात कही थी.

No comments:

Post a Comment