Pages

click new

Saturday, May 5, 2018

BSNL का धमाका, सिर्फ 99 रुपए में मिल रही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

BSNL का धमाका, सिर्फ 99 रुपए में मिल रही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के लिए इमेज परिणाम
BSNL  // TOC NEWS

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र की कंपनियों से मुकाबला करती सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने नया प्लान जारी किया है। जहां एक ओर कंपनियों अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर कंपनियां अगल-अगल केवल डेटा और कॉलिंग टैरिफ उपलब्ध करा रही है।
इस जंग में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए बीएसएनएल ने 99 रुपए का प्लान जारी किया है। जिसमें यूजर को 26 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ये ऑफर केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जिसमें यूजर अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का लाभ उठा सकते हैं।
 इसके अतिरिक्त कंपनी ने एक और प्लान जारी किया है, जिसमें यूजर्स को यहीं फायदा मिलता है। कंपनी ने 319 रुपए का भी एक प्लान जारी किया है, जिसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
ये प्लान भी प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है, वहीं इस प्लान में यूजर्स को कॉलर ट्यून की सुविधा भी मिलती है। बता दें कि इस प्लान में यूजर दिल्ली और मुंबई सर्किल को छोड़कर पूरे देश में कहीं भी कॉल कर सकते हैं। 
बता दें कि बीएसएनएल ने हाल में ही अपने ग्राहकों के लिए 248 रुपए के डेटा पैक की पेशकश की थी। इस प्लान में ग्राहक को 51 दिन की वैधता के साथ 153 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि ये ऑफर सीमित समय के लिए ही था। वहीं कंपनी ने जियो (Jio) व एयरटेल (Airtel) को टक्कर देने के लिए 58 रुपए का प्लान भी जारी किया था। जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति और 500 एमबी डेटा सात दिनों के लिए मिल रहा था।

No comments:

Post a Comment