TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। गाडरवारा नगर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है नगर के अधिकांष मार्ग लोगो के वाहनो का अघोषित पार्किग स्थल वन गये है।
पुलिस इन मार्गो को जैसे झंडा चौक, पुराना बसटेन्ड से राठी तिराहा, राठी तिराहा से पलोटन गंज, इसके अलावा सवसे ज्यादा परेषानी स्टेट बैंक के सामने वना पार्किंग स्थल से लोगो को परेषानी होती है। इन स्थानो को अव्यवस्थित वाहनो से मुक्त कराने में पुलिस एवं नगर पालिका प्रषासन कोई खास रूचि नही ले रही है। नरसिंहपुर जिले की सवसे बड़ी तहसील गाडरवारा ही है। लेकिन यातायात विभाग की कोई व्यवस्था नही है।
पार्किंग की समुचित व्यवस्था नही
मुख्य मार्गो में संचालित प्र्रतिस्ठानो व शासकीय विभागो में काम से आने वाले लोगो के लिए पार्किंग की समुचित व्यव्स्था नही है। जिससे लोग अपने वाहनो को सड़को के किनारे व सड़को पर ही खड़ी कर देते है। राठी तिराहा से स्टेषन जाने वाले मार्ग पर एसवीआई, बैक ऑफ इंडिया, शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा, पंजाब नेषनल बैक इसके अलावा कपडो की दुकाने व विभिन्न दुकानो के सामने खड़े अव्यवस्थित वाहन राहगीरो के लिए मुस्किले पैदा कर रहे है।
शहर के अन्य मार्गो पर संचालित प्र्रतिस्ठानो में समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने से दो पहिया व चार पहिया वाहन मार्गो का रोड़ा वन गये है। शाहर मे ंयातायात व्यवस्था वनाए रखने के लिए नगर पालिका शासन से अपेक्षा है कि अव्यवस्थित खड़े वाहनो को व्यवस्थित करवाने की व्यवस्था करें वही एसबीआई मुख्यब्रांच प्रवंधक को ब्रांच के सामने पार्किंग व्यवस्था सुधरवाने का निर्देष दिया जाए। अव्यवस्था के कारण लोगो को हर मार्गो पर लगे जाम का सामना करना पड़ता है जिसके कारण लोगो का समय वर्वाद होता है।
No comments:
Post a Comment