Pages

click new

Tuesday, June 26, 2018

नाबालिक बच्ची का अपहरण करनें वाला आरोपी गिरफ्तार, बच्ची सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया


TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर. पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 22.06.18 को फरियादी राजेश उर्फ राजा पिता गोविन्ददास साहु ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई  कि उसकी सवा साल की बच्ची गीता (परिवर्तित नाम) को वह अपनी पत्नि के साथ किराये के घर पर छोडकर मजदूरी को सुबह चला गया था.
शाम को जब मजदूरी से वापस आया ते उसकी पत्नि शारदा ने बताया कि बच्ची गीता (परिवर्तित नाम) को उसके साथ काम करने वाला एक अज्ञात व्यक्ति दिन में लगभग 12.00 बजे अपने साथ ले गया है जो अभी तक वापस नही आया है। फरियादीकी पत्नि शारदा मानसिक रूप से कमजोर है इसलिए बच्ची को ले जाने वाले आरोपी को वह नही जानती है।
बाद में मकान मालिक एवं आस पडोस की महिलाओ से पता किया तो पडोस में रहने वाली महिला ने दिन में पप्पु उर्फ बन्टु उर्फ लल्लु को उक्त बच्ची को अपने साथ गोद में ले जाते हुए देखा था चूकिं पप्पु ने महिला के यहा पूर्व में पुताई का काम किया था इसलिए वह आरोपी को अच्छे से पहचानती है।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना परेदशीपुरा पर धारा 363 (क) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को मामलें की जानकारी देकर विवेचना में लिया गया। उक्त मामनें की गम्भीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मामलें का पर्दाफाश कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। 
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुएपुलिस टीम द्वारा आरोपी पप्पु उर्फ बन्टु उर्फ लल्लु पिता छोटेलाल गोगड़े जाति बैरवा नि. 58/11 परदेशीपुरा इंदौर को दबिश देकर पकडया गया। आरोपी पप्पू से पुछताछ कर बच्ची गीता (परिवर्तित नाम) को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। 
आरोपी पूर्व में भी थाना चिमनगंज मंडी जिला उज्जैंन में धारा 420/406 भादवि के अपराध में वर्ष 2017 में गिरफ्तार होकर जेल में रह चुका है। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के द्वारा यह घटना क्यो घटित की गई इस संबंध में पुछताछ की जा रही है।
आरोपी को पकडकर उक्त अबोध बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनो को सोपने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक पूर्व के द्वारा 10000 रूपये के नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी, उनि एम.ए.एच खान, सउनि देवेन्द्र सिंह, आर 2041 जगदीश, आर 3473 प्रमोद, आर 3174 राजेश तथा आर 1413 संजय की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment