Pages

click new

Saturday, July 28, 2018

फ्लाईओवर हादसा : क्राइम ब्रांच ने 7 अधिकारी और 1 ठेकेदार को किया गिरफ्तार

वाराणसी फ्लाईओवर हादसा के लिए इमेज परिणाम
फ्लाईओवर हादसा : क्राइम ब्रांच ने 7 अधिकारी और 1 ठेकेदार को किया गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.com
वाराणसी: वाराणसी प्लाईओवर हादसे में क्राईम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सेतु निगम से जुडे़ 7 अधिकारी है और 1 ठेकेदार शामिल है. हादसे के बाद वाराणसी के सिगरा पुलिस स्टेशन में सेतु निगम से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदारों खिलाफ लापरवाही का मामल दर्ज किया गया था.
वाराणसी के एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने इन लोगों के गिरफ्तारी को लेकर बताया कि मामला दर्ज होने के बाद सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. जांच में गुणवत्ता और लापरवाही की बात सामने आई. जिस आधार पर इन सभी लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इन सभी लोगों पर धारा 308, 308, 427, 34 आईपीसी के अलावा सार्वजनिक संपत्ति की क्षति अधिनियम के मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार किए गए अधिकारियों के नाम-
गेंदालाल (पूर्व मुख्य परियोजना प्रबंधक), हरिश्चन्द्र तिवारी (तत्कालीन मुख्य परियोजना प्रबंधक), कुलजस राय सूदन (तत्कालीन परियोजना प्रबंधक), राजेन्द्र सिंह (सहायक अभियंता सीविल), राम सत्या सिंह यादव (सहायक अभियंता यांत्रिक सुरक्षा), लाल चंद्र सिंह (अवर अभियंता सिविल), राजेश पाल सिंह (अपर अभियंता) सेतु निगम के अधिकारी है. जबकि साहेब हुसैन इस ब्रीज का ठेकेदार है.
गौरतलब हो कि इसी साल 15 मई को वाराणसी में फ्लाईओवर ब्रिज का बीम लोगों के ऊपर गिर गया था. इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की जाने गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद यह पहली गिफ्तारी है.

No comments:

Post a Comment