Pages

click new

Saturday, July 28, 2018

जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, चश्मदीदों ने कहा- पांच कैदी पुलिस स्टॉफ के सामने पीटते थे

भोपाल जेल में कमल सिंह परिहार की हत्या के लिए इमेज परिणाम
जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, चश्मदीदों ने कहा- पांच कैदी पुलिस स्टॉफ के सामने पीटते थे
TOC NEWS @ www.tocnews.com
भोपाल। सोमवार को जेल में कैदी कमल सिंह परिवार निवासी जेपी नगर की न्यायिक हिरासत में हुई संदिग्ध मौत का मामला तूल पकडऩे लगा है। मृतक के बेटे जितेंद्र सिंह परिहार ने इस मामले में हत्या के आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि पिता के साथ जेल में बंद चश्मदीदो ने न्यायिक हिरासत के दौरान कैदियों द्वारा उनके पिता को लात घूंसे और चप्पलों से मारने की बात बताई है।
चश्मदीदों ने बताया कि जेल में पदस्थ पुलिस स्टॉफ के सामने कमल से मारपीट की जाती थी। जितेंद्र का कहना है कि सभी चश्मदीदों के आज कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे। सेंट्रल जेल भोपाल में बीमार हुए बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हमीदिया अस्पताल उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई थी।
सेंट्रल जेल में विचाराधीन 64 वर्षीय कैदी कमल सिंह परिहार की मौत जेल दाखिले के बाद कैदियों द्वारा की गई पिटाई से हुई थी। यह खुलासा कमल सिंह परिहार के साथ ही जेल में बंद रहे दूसरे कैदी रमेश कुशवाह ने किया है। बुधवार को जमानत पर बाहर आने के बाद उसने मीडिया के सामने जेल के हालात बताए। भानपुर निवासी रमेश कुशवाह ने बताया कि रविवार रात कमल सिंह परिहार ने उससे कहा था कि लक्ष्मी के पास जाना है, जिस पर उसने समझाया कि यहां पर कोई लक्ष्मी नहीं है।
तभी वहां के पांच पुराने कैदी आए और गाली देते हुए बोले कि लक्ष्मी के पास जाना है और मारने लगे। बैरक में 60-70 कैदी थे, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया। उन्होंने बेदम होने के बाद उसे घसीटकर मटके के पास पटक दिया, जहां पानी फैला था। वहां रातभर कमल सिंह पड़ा रहा, सुबह 5.30 बजे संतरी आए और दरवाजा खोलकर कमल सिंह को घसीटते हुए बाहर ले गए। बाद में मालूम पड़ा कि अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई है।
मृतक के बेटे ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग की
मृतक कैदी कमल सिंह परिहार के बेटे जितेंद्र ने जेल प्रशासन पर हत्या के मामले में गलतबयानी करने का आरोप लगाया है। उसने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने और सच्चाई छिपाने पर जेल अफसरों पर भी कार्रवाई की मांग की है।
यह था मामला
जानकारी के अनुसार, गौतम नगर थाना क्षेत्र के तहत जेपी नगर में रहने वाले कमलसिंह उर्फ बंटी को 17 जुलाई को पुलिस ने 400 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार करके आबकारी एक्ट में जेल भेज दिया था। बताया जाता है कि कमल सिंह का मानसिक रोग का इलाज चल रहा था, लेकिन जेल में जानकारी नहीं होने पर इलाज रुक गया था। कमल सिंह को 23 जून को तड़के सीने में दर्द होने पर जेल अस्पताल से अस्पताल रैफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई।

कमल सिंह उर्फ  बंटी (64) जेपी नगर गौतम नगर का रहने वाला था। कमल सिंह शराब तस्कर था। गौतम नगर पुलिस ने कमल सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। करीब एक सप्ताह जेल में रहने के बाद कमल सिंह को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment