Pages

click new

Monday, July 2, 2018

गाडरवारा : तेज आंधी और तूफान के चलते ट्रांसफार्मर टूटकर गिरे लोग अंधेरे में

गाडरवारा : तेज आंधी और तूफान के चलते ट्रांसफार्मर टूटकर गिरे लोग अंधेरे में

TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। विगत दिनों बरसाती मौसम शुरू होते ही तेज आंधी और तूफान के चलते ग्राम टेकापार एवं उसराय में लगे ट्रांसफार्मर टूटकर गिर चुके हैं जिसके कारण ग्राम उस राय एवं टेकापार हरिजन मोहल्ला यह लोग बीते 15 व 20 दिनों से अंधेरे में रह रहे हैं। 

ट्रांसफार्मर टूटने की सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है, लेकिन आज दिनांक तक विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मरों की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं की गई है जबकि विभाग को एक ट्रांसफार्मर लगाने में लाखों का खर्चा आता है, उसके बाद भी विभाग द्वारा अपने सामान की चिंता नहीं करना वहीं दूसरी तरफ केवल उपभोक्ताओं से वसूली के लिए दिन रात विभाग के कर्मचारी घूमते हैं लोगों ने बताया कि हमने इसकी सूचना क्षेत्र में कार्य कर रहे लाइनमैन एवं साईंखेड़ा ऑफिस में जाकर ट्रांसफार्मर टूटने की सूचना दे दी है। 

इनका कहना....


जब इस संबंध में प्रभारी अधिकारी विघुत मंडल  साईखेड़ा से संपंर्क किया तो उन्होने वताया कि ग्राम उसराय का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। एक दो दिन में ग्राम टेकापार का हजिन मोहल्ला का ट्रांसफार्मर भी चालू कर दिया जायेगा।
प्रभारी अधिकारी 
पुरूषोत्तम धुर्वे विघुत मंडल साईखेड़ा

No comments:

Post a Comment