Pages

click new

Monday, July 2, 2018

पुष्पराजगढ़ के आदिवासीयो से आधार कार्ड बनाने के नाम से लूट, प्रशासन मौन


TOC NEWS @ www.tocnews.org
पुष्पराजगढ़ / राजेंद्र ग्राम संवाददाता // बृजेन्द्र सोनवानी 
कहने को तो  बहुत कुछ कहां जा रहा है यहां के आदिवासियों को लेकर लेकिन सच्चाई कुछ और ही है जमीनी स्तर पर अनूपपुर जिले के सबसे बढ़ा तहसील पुष्पराजगढ़ बहुल आदिवासियों का क्षेत्र है जहां आदिवासियों के नाम से विश्व विख्यात संस्थाएं संचालित है
जैसे इंदिरा गांधी आदिवासी जनजाति विश्वविद्यालय बैगा विकास परियोजना गुण प्रोजेक्ट पुष्पराजगढ़ इतनी सारी योजनाएं के बाद भी यहां के आदिवासियों का हालत जस की तस है आदिवासी हर योजना में लूटे जाते हैं आधार कार्ड बनवाने से लेकर शौचालय बनवाने तक लुटे ही जाते हैं पुष्पराजगढ़ के मुख्यालय में संचालित के के सिंह की संस्था द्वारा बनवाया जाता है जहां मनमानी ढंग से शुल्क लिया जाता है
जबकि निर्धारित शुल्क से ज्यादा किया जाता है जबकि पूर्व में बने आधार कार्ड बनवाने का काम के के सिंह के संस्थान द्वारा चालू किया गया था पूरे क्षेत्र का आधार कार्ड मनमाने ढंग से बनाया गया और जन्मतिथि सभी आधार कार्ड ों में अपने मन से चला गया था जब जन्म प्रमाण पत्र देने पर भी गलत ढंग से जन्म दिनांक डाला गया है और अपना सुधारने के नाम से मनमाने पंचायत रहे हैं
आदिवासियों से इस समय बच्चों का विद्यालय में प्रवेश शुरू हुआ है और आधार सही ना होने से अभिभावकों को बड़ी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है 40 से 50 किलोमीटर की दूरी से सफर कर के मुख्यालय में आते हैं आधार कार्ड सुधरवाने आदिवासियों का हालत यह सीजन में खस्ता होने के वजह से वह बहुत परेशान होते हैं
कुछ लोग तो 1 दिन पहले से आ जाते हैं और सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगकर अपने समय का इंतजार करते हैं धूप हो या बारिश बेचारे खुले आसमान के नीचे आदिवासियों को इस समय सुनने वाला कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचता जबकि मुख्यालय से यहां जनपद अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक उसी रास्ते से कई बार आते जाते हैं लेकिन इन आदिवासियों का सुनने सुध लेने कोई नहीं आते    
आधार कार्ड गलत होने से बहुत समस्याएं आते हैं विद्यालय के प्रवेश में मैं अभी भोपाल में हूं वापस आकर देखता हूं।
एन बी सिंह
ब्लाक शिक्षा अधिकारी
पुष्पराजगढ़

अभी तक इस मामले कोई शिकायत नहीं मिला है और अगर के के सिंह के आधार कार्ड बनाने की संस्था निर्धारित शुल्क से ज्यादा लेंगे तो कार्यवाही होगी।
हीरा सिंह श्याम
अध्यक्ष
जनपद पंचायतप 
पुष्पराजगढ़

No comments:

Post a Comment