Pages

click new

Sunday, July 29, 2018

नर्मदा नदी में आबकारी विभाग ने बहाई अवैध शराब, नर्मदा को किया अपवित्र, देखे वीडियो

TOC NEWS @ www.tocnews.org
धार । नर्मदा को साफ स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पिछले दिनो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नर्मदा यात्रा निकाली और इसके तहत नर्मदा किनारे बडी संख्या मे पौधारोपण के साथ ही विकास कार्य भी करवाये गये , साथ ही नर्मदा किनारे के पाँच किलोमीटर तक के गाँवो मे शराबबंदी भी लागू कर दी.
लेकिन धार के आबकारी विभाग ने जब्त की गई अवैध शराब नर्मदा नही मे बहाकर इसे प्रदुषित करने के साथ ही मुख्यमंत्री की नमामि देवी यात्रा के उद्देश्य को भी धूमिल करने की कोशिश की है . दरअसल , धार के मनावर क्षैत्र के नर्मदा किनारे के गाँवो मे पिछले कई दिनो से आबकारी विभाग को अवैध शराब का कारोबार होने की सूचना मिल रही थी.

नर्मदा नदी में शराब बहाई देखे वीडियो


जिस पर मनावर, गंधवानी , कुक्षी और धरमपुरी की आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पेड़खड़ , सेमल्दा , बड़दा सहित आसपास के गाँवो मे छापामार कार्रवाई की गई , जिसमे विभाग ने बडी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब सहित शराब बनाने की सामग्री जब्त की और मौके से 54 ड्रम भी बरामद किये गये . जब्त अवैध शराब और सामग्री की कीमत लाखो मे बताई जा रही है .
आबकारी विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियो ने कच्ची शराब और शराब बनाने की सामग्री को जब्त करने के बाद इसे नर्मदा नदी मे ही बहा दिया , जिससे अधिकारियो कर्मचारियो की लापरवाही साफ उजागर हो रही है . वही इस पूरे मामले मे आबकारी विभाग के अधिकारी अब बहाने बनाते नजर आ रहे है .
इस संबंध में  सहायक आबकारी अधिकारी धार   शरदचंद्र निगम  ने कहा कि लहान नर्मदा नदी के अंदर से लाया गया तो हो सकता है कि थोडा बहुत झलक गया हो। अन्यथा ऐसी कोई घटना नहीं। हम भी पूरी तरह ध्यान रखते है कि प्रदूषण न हो और नर्मदा नदी की पवित्रता अंक्षुण रूप से बनाई रखी जा सके। वो वीडियों में घटना स्थल जरूर आपके पास होगी वो नर्मदा नदी के अंदर नहीं बल्कि, नर्मदा नदी के साईड से जो बाहर जो गड्ढे है वहां पर शराब बहाई जा सकती है वहां शराब बहाई गई होगी।

No comments:

Post a Comment