Pages

click new

Saturday, July 28, 2018

पुष्पराजगढ़ : रोजगार सहायक की मनमानी से कोका ग्राम पंचायत के ग्रामीण परेशान

Image may contain: 1 person
पुष्पराजगढ़ : रोजगार सहायक की मनमानी से कोका ग्राम पंचायत के ग्रामीण परेशान
TOC NEWS @ www.tocnews.com
पुष्पराजगढ़ // बृजेन्द्र सोनवानी की रिपोर्ट  : 9584621252
पुष्पराजगढ़/राजेन्द्र ग्राम. जनपद पं पुष्पराजगढ़ चर्चा में हैं मध्य प्रदेश का शायद पहला ऐसा जनपद पंचायत होगा जहां 119 पंचायत है। इस जनपद क्षेत्र में और शायद ही कोई पंचायत ऐसा होगा जो कि भ्रष्टाचार के दलदल से बचा हुआ होगा यहां की जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का हर ग्राम पंचायत हर तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है ना लोगों को पेंशन मिल रहा है और ना ही शौचालय की व्यवस्थाएं हो रही हैं पीएम आवासों की भी अगर चर्चा करें तो वह भी एक बहुत बड़ा सवाल बनकर खड़ा हो गया है
शौचालय बनाने में जो एजेंसियां काम कर रही हैं वही एजेंसी या पीएम आवास बना कर मनमाने ढंग से पैसा वसूल रही है यहां पर ठेकेदार अपने मन से सीमेंटऔर खराब सरिया हितग्राहियों के यहां गिरा देते  है और जैसा कि देखें मूल्यांकन करवा कर संबंधित अधिकारी से वह स्वयं लगाता है हितग्राही सिर्फ एक हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है जब पैसा हरण होता है खाते से तब हितग्राही बैंक जाता है और वहां पर बैंक कर्मी के साठगाठ से ठेकेदार हितग्राही के साथ मनमाने ढंग से पैसे लेता है
जिसमें संबंधित यहां के रोजगार सहायक ग्राम पंचायत का सचिव ग्राम पंचायत का इंजीनियर टिश्यू सभी इनसे संपर्क बनाकर पैसा का बंदरबांट करते हैं पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत का मुख्यालय राजस्थान से 1 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत को का है जहां पर पदस्थ रोजगार सहायक देवकी पटेल अपनी पत्नी के नाम से फर्जी मस्टररोल से पेमेंट लगातार निकाला जिसकी शिकायत गांव के समाजसेवी कुछ नवयुवक सत्यनारायण दिलीप कुमार झुम्मन भूरा नायक कैलाश चौधरीऔर ने सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत में एक आवेदन दिया.
जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के संबंधित अधिकारियों ने उन्हें आज तक सूचना के अधिकार के तहत उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं कराई तब जाकर उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर को सूचना दिया और शिकायत की उसके बावजूद भी आज तक देवकी पटेल के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ग्राम पंचायत मुख्यालय के पास ही ग्राम पंचायत को कहां है इतने करीब ग्राम पंचायत है। जो मुख्यालय से लगा हुआ है और भ्रष्टाचार में लिप्त है तो जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सुदूर इलाकों के ग्राम पंचायतों की स्थिति क्या होगी ।
यहां पर रोजगार सहायक मनमानी करता है ग्राम पंचायत का सचिव मनमानी करता है और कोई भी कार्य पूर्ण किए पूरा पैसा आहरण कर दिया जाता है अगर इसी प्रकार से मनमानी होता रहा तो आगे क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। रोजगार सहायक देवकी पटेल द्वारा अपनी पत्नी का फर्जी हाजी लगाकर मेड बंधान कपिलधारा कूप निर्माण बकरी पालन खेत तालाब आदि कार्यों में हाजिरी भर कर पैसा निकासी किया गया है।

No comments:

Post a Comment