Pages

click new

Saturday, July 28, 2018

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश




TOC NEWS @ www.tocnews.com
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770  
पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे आज दिनॉक 28-7-18 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा सावन माह में मंदिरों की व्यवस्था एवं निकाली जाने वाली कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो की दोपहर 12-30 बजे बैठक ली गयी।
आपने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये सभी राजपत्रित अधिकारियां एवं थाना प्रभारियों को कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने तथा कितनी अतिरिक्त पैट्रोलिंग मोबाईलों एवं बल की आवश्यकता होगी, एैसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना है उनको चिन्हांकित करने, अतिरिक्त बल के ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था के सम्बंध मे तैयारी करने हेतु निर्देशित किया, साथ ही वर्ष 2008 एवं 2013 मे हुये  विधानसभा चुनाव तथा वर्ष 2009 एवं 2014 मे हुये लोकसभा चुनाव के दौरान पंजीबद्ध हुये अपराधों की क्या अद्यतन स्थिति है, की जानकारी ली।
आपने थाने में लंबित अधिक से अधिक वारंटों की तामीली, एवं जुआ, सट्टा, शराब, आर्म्स एक्ट के तहत आदेशित किया।  साथ ही आपने सावन माह में एैसे मंदिर जहॉ पर श्रद्धालुओ की अत्याधिक भीड होती है तथा निकाले जाने वाली कॉवड़ यात्राओ के सम्बंध मे भी थाना प्रभारियो से जानकारी ली एवं सभी को आदेशित किया कि आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या का आंकलन करते हुये आयोजकों से चर्चा करते हुये आवश्यकतानुसार पर्याप्त व्यवस्था लगाया जाना सुनिश्चित करें। 

No comments:

Post a Comment