Pages

click new

Tuesday, July 24, 2018

गाडरवारा : दुर्दशा पर आंसु वहा रहा मारेगाँव का प्राथमिक शाला भवन, जर्जर भवन में मजबूरी बस पढ़ाई करते है नोनिहाल

Image may contain: sky, outdoor and text
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
सालीचौका। षासन एवं षिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी षिक्षा के स्तिर की तस्वीर गांवओ में नही बदली जा सकी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी व्यवस्था वे पटरी चल रही है कही पर भवन का अभाव तो कही पर जर्जर षाला भवन में कक्षाए संचालित हो रही है। चीचली विकास ख्ांड के अंर्तगत ग्राम मारेगांव में प्राथमिक षाला भवन वेहद जर्जर स्थिति में पहुंच गया है।
भवन की स्थिति को देखते हुए अभिभावक डरे हुए है। वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे है। उनको डर सता रहा है, कि कभी भी कोई अनहोनी कई दसको पुराने खपरैल भवन कभी भी जमीदोज हो सकता है। अब स्थिति अंत्यन्त खराब है बारिष का पानी पूरे स्कूल के कमरो में भरा रहता है। खपड़ो से पानी टपक रहा है।
प्राथमिक षाला के नये भवन के लिए सैकड़ो बार स्वकुति प्रदान करने के लिए ग्राम पंचयात कार्यालय ने प्रस्ताव षासन व षिक्षा विभाग को भेजे जा चुके है। बदकिस्मती कहना चाहिए कि अभी तक नये प्राथमिक षाला भवन की स्वकृति व नीव नहीं रखी जा सकी। प्राथमिक षाला भवन में बच्चों की जान खतरे में है। कक्षाओ में पानी टपकता रहता है। और मजबूरी बस बच्चे बैठकर अध्यापन कार्य कर रहे है।
सालो पुराने प्राथमिक षाला भवन की स्थिति से विभागीय आल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पूरी तरह से वाकिफ है लेकिन फिर भी षाला भवन के नव निर्माण की अब तक किसी ने सुध क्यो नही ली तेज बारिष में बच्चो को बैठकर पढ़ाई करने की जगह भी नही है। एसे में वह कहां बैठकर पढ़ाई करेगे। स्कूल चले हम कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओ से बच्चो को स्कूलो में आने के लिए प्रेरित तो किया जाता है जब बच्चे स्कूल पहुंचते तो वहा पर व्यवस्थाओ के नाम पर सिर्फ आव्यवस्थाए ही मिलती है।
प्रायमरी स्तर के स्कूलो में क्षात्र क्षात्राओ को बैठने के लिए टाट पट्टी का भी आभाव रहता है। स्कूलो में मध्यन भोजन की क्या स्थिति है वह तो सर्व विदित है षिक्षा विभाग के आला अधिकारी स्कूलो में वेहतर षैक्षिणीक व्यवस्था मुहैया कराना सिर्फ कागजी खाना पूर्ति ही सावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रो में हालात दिन व दिन खराब होते जा रहे है कई स्कूलो में पांच कक्षाओ को मात्र एक ही षिक्षक संभाल रहे है।
इनका कहना है
भवन की हालत जर्जर है नये भवन के लिए प्रस्ताव कई महिनों पहले षासन को भेजा जा चुका है लेकिन षासन से स्वकृति प्रदान नही हुई है स्वकृति मिलते ही नये षाला भवन का निर्माण होगा।
डी. के पटैल
बी. आर सी चीचली
इनका कहना है
प्राथमिक षाला भवन बहुत खराब स्थिति में है आधा छप्पर गायब है कभी भी वह
भवन धराषाही हो सकता है षिक्षा विभाग को कई बार नयी बिल्डिंग बनाने की
स्वकृति के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके है लेकिन अभी तक स्वकृति नही मिली।
सीताराम चौकसे
सरपंच ग्राम पंचयात मारेगांव

No comments:

Post a Comment