Pages

click new

Saturday, July 14, 2018

हाउसिंग बोर्ड की अनसोल्ड प्रापर्टी के मूल्यों का हर तीन साल में होगा युक्तियुक्तकरण

मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे की अध्यक्षता में शुक्रवार 13 जुलाई को संचालक मण्डल की 244वीं बैठक हुई।
TOC NEWS @ www.tocnews.org

बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोघे की मौजूदगी में हुई संचालक मण्डल की बैठक

भोपाल : मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यालय में संचालक मण्डल की 244वीं बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अशासकीय सदस्य श्रीमती मीना पटेल, नगर एवं ग्राम निवेश आयुक्त श्री राहुल जैन और वित्त विभाग तथा नगरीय विकास विभाग के उप सचिव एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता शामिल हुए। बैठक की कार्यवाही का संचालन हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त श्री रवीन्द्र सिंह ने किया।
संचालक मण्डल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बोर्ड की अनसोल्ड प्रापर्टी के मूल्यों का युक्तियुक्तकरण करने की 5 साल की अवधि को घटाकर 3 साल कर दिया गया है। मण्डल के पेंशनर्स को एक जुलाई, 2018 से 3 प्रतिशत महँगाई राहत भत्ता स्वीकृत किया गया है।
इस तरह पेंशनरों का महँगाई राहत भत्ता अब 136 प्रतिशत से बढ़कर 139 प्रतिशत होगा। संचालक मण्डल ने बोर्ड की सम्पत्ति ऑफर के माध्यम से खरीदने वाले हितग्राहियों को पूर्ण मूल्य के भुगतान के लिये पूर्व में दी गई 4 किश्तों की सुविधा को बढ़ाकर 12 किश्त करने का निर्णय पारित किया।

No comments:

Post a Comment