Pages

click new

Sunday, July 15, 2018

संस्कारधानी जबलपुर में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई

Image may contain: 3 people
संस्कारधानी जबलपुर में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई
TOC NEWS @ www.tocnews.org
♦ जबलपुर से प्रशांत वैश्य की रिपोर्ट 
जबलपुर। रथ यात्रा कि शुरुआत बड़ी खेरमाई से हुई जो बड़ा फुहारा के  मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः कार्य कल स्थल  में इसका समापन हुआ
फूलों से सुशोभित रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ भाई बलराम  और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले  तो दर्शनों के लिए भक्तों का जनसैलाब उमडा स्वामी जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए। इस दौरान रथ यात्रा में बैंड दलों की  भक्तिमय मधुर धुन व भगवान कि आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
संतों का कहना है कि स्वामी जगन्नाथ के भात को जगत पर सारे हाथ व उनके दर्शन मात्र करने से जीवन के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है

No comments:

Post a Comment