संवाददाता पुष्पराजगढ़ // बृजेन्द्र सोनवानी : 9584621252
दुकान संचालन के लिए ठेकेदार को भाजपा नेता ने अपना मकान दिया किराए से
![]() |
| भाजपा नेता प्रमोद सिंह मराबी जिसने अपने मकान में खुलवाया शराब दुकान |
यह है मामला
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी में संचालित अंगेजी व देशी शराब की दुकान का संचालन बस स्टैण्ड राजेन्द्रग्राम के पीछे व कन्या छत्रवास के बगल में किया गया था, जहां कन्या छात्रावास के बगल में संचालित शराब दुकान को हटाए जाने की ग्रामीणो ने लगातार मांग की गई। जिसके बाद पुष्पराजगढ़ एसडीएम बाला गुरू के द्वारा शराब ठेकेदार को नोटिस देते हुए दुकान हटाए जाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेंटम दिया था। जहां १३ जुलाई को ठेकेदार द्वारा बस स्टैण्ड से दुकान हटा वार्ड क्रमांक १५ में स्थानांतरित किया गया, जहां वार्ड की महिलाओं ने अपने वार्ड से दुकान हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन की।भाजपा नेता ने अपना मकान दिया किराए से
एक तरफ प्रदेश शासन द्वारा नशा मुक्ति का पाठ पढ़ा लोगो को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर राजेन्द्रग्राम मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 15 लोक सेवा केन्द्र के पीछे भाजपा अनुसूजित जनजाति मोर्चा राजेन्द्रग्राम के मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह मरावी ने अपने ही मकान को शराब दुकान के संचालन के लिए ठेकेदार को किराए से दे दी। वहीं वार्ड में दुकान खुलने से नाराज महिलाओं ने दुकान का विरोध किया।



No comments:
Post a Comment