Pages

click new

Friday, July 27, 2018

गाडरवारा : दादा दरबार साईंखेड़ा में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

 गाडरवारा : दादा दरबार साईंखेड़ा में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

TOC NEWS @ www.tocnews.com
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
साईखेड़ा। गुरु पूर्णिमा के महापर्व पर दादा दरबार साईंखेड़ा में कई वर्षों से लग रहा भक्तों का मेला गुरु पूर्णिमा के पर्व पर प्रातः 3 बजे से दादा का अभिषेक किया गया। अभिषेक में सभी भक्तगण सम्मिलित हुए दादा का अभिषेक जल दूध गन्ने के रस एवं पंचामृत से भक्तों के द्वारा श्रद्धा अनुसार किया गया।
प्रातः 3 बजे से 6 बजे तक सभी भक्तों को पूजन करने दिया गया 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक दादा के पट खुले रहे। भक्तों के द्वारा इस दौरान दर्शन लाभ लिया गया एवं प्रसाद चढ़ाकर दोपहर 3 बजे के पश्चात चंद्रग्रहण के कारण मंदिर के पट बंद कर दिए गए लेकिन कांच से सभी भक्तों के द्वारा दादा के दर्शन का सिलसिला चलता रहा बाद में मैं भी प्रशासन के द्वारा पुरानी धुनी के समीप नारियल फोड़ने की नई व्यवस्था की गई
क्योंकि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर लगातार भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नारियल की संख्या ज्यादा मात्रा में चढ़ाए जाते हैं इससे धुनी में आपका दुआ क्षेत्र में फैल जाता है इससे सभी भक्तगणों को परेशानी होती है इस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार ही संदीप में सब की धूनी का निर्माण किया गया है जिससे कि भक्तों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इस वजह से तमाम प्रबंध किए जा रहे है।
दादा दरबार में प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं पुलिस प्रशासन द्वारा भी लोगों की सहायता की जा रही है भक्तों की भीड़ को देखते हुए वाहनों को जिसमे टू व्हीलर फोर व्हीलर इन सभी को अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है दादा दरबार समिति के द्वारा भी भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment